Inkhabar
  • होम
  • फैमिली गुरु
  • फैमिली गुरु: नहीं मिल रहा है प्रमोशन तो ये पांच महाउपाय आएगा आपके काम

फैमिली गुरु: नहीं मिल रहा है प्रमोशन तो ये पांच महाउपाय आएगा आपके काम

इंडिया न्यूज के फैमिली गुरु शो में जय मदान आपको कई महाउपाय बताएंगी जो आपके जीवन में आ रही समस्याओं के समाधान करेंगे. क्या आपका बना बनाया काम बिगड़ जाता है तो ऐसे में आपको कौन सा महाउपाय करना चाहिए, जानने के लिए देखिए फैमिली गुरु शो

family guru show jai madaan tips will help you to get promotion in job
inkhbar News
  • Last Updated: October 1, 2018 19:30:07 IST

नई दिल्ली. इंडिया न्यूज के खास शो फैमिली गुरु में पांच महाउपाय के बारे में बात की गई है. इन पांच महाउपाय में मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के उपाय के बारे में बताया गया है. जय मदान के द्वारा बताए ये पांच उपाय आपके जीवन के सभी कष्टो को दूर कर देंगे.

पहला महाउपाय- क्या आपकी आर्थिक तरक्की रुक गई है. पैसा बढ़ नहीं रहा. आज शाम को मां लक्ष्मी का विधि-विधान से पूजन करें और उसके बाद मां लक्ष्मी के चरणों में सात लक्ष्मीकारक कौडिय़ां रखें. आधी रात के बाद इन कौडिय़ों को घर के किसी कौने में गाड़ दें। इस प्रयोग से शीघ्र ही आर्थिक उन्नति होने लगेगी.

दूसरा महाउपाय- क्या सेफ में या तिजोरी में पैसे कम हो रहे हैं. सोम पुष्य नक्षत्र जब भी हो. पुरोहित जी या पंचाग में पता चल जाएगा उस दिन दिन शाम के समय लक्ष्मी पूजन करें. पूजन में पुराने चांदी के सिक्के और रुपयों के साथ कौड़ी रखकर उनका केसर और हल्दी से पूजन करें. पूजा के बाद इन्हे तिजोरी या सेफ में रख दें. आपकी तिजोरी हमेशा पैसों से भरी रहेगी.

तीसरा महाउपाय- क्या घर में पैसे की तंगी खत्म होने का नाम नहीं ले रही. चिकचिक होती रहती है. मां लक्ष्मी को कमल के फूल अर्पित करें और सफेद रंग की मिठाई का भोग लगाएं। मां लक्ष्मी से धन संबंधी समस्याओं को दूर करने के लिए प्रार्थना करें. कुछ ही समय में आपकी समस्या का समाधान हो जाएगा.

चौथा महाउपाय- क्या आप जल्दी से मालामाल होना चाहते हैं. सोम पुष्य के शुभ योग में किसी भी समय दक्षिणावर्ती शंख में जल भरकर भगवान विष्णु का अभिषेक करें. इस उपाय से मां लक्ष्मी जल्दी प्रसन्न हो जाती हैं और साधक को मालामाल कर देती हैं.

पांचवा महाउपाय- क्या पैसे की वजह से कोई काम अटका हुआ है. आज शाम को घर के ईशान कोण में गाय के घी का दीपक लगाएं. बत्ती में रुई के स्थान पर लाल रंग के धागे का उपयोग करें. साथ ही दीपक में थोड़ी सी केसर भी डाल दें. कोई काम जो पैसे की वजह से अटका हुआ है पूरा हो जाएगा

फैमिली गुरु: शिव जी की कौन सी तस्वीर घर में रखने से संकट होंगे दूर

फैमिली गुरु: ये पांच महाउपाय दिलाएंगे परेशानी से छुटकारा

Tags