Inkhabar
  • होम
  • फैमिली गुरु
  • फैमिली गुरु: इन उपायों को कर साल के आखिरी महीने की पहली तारीख को बढ़ा लीजिए तनख्वाह

फैमिली गुरु: इन उपायों को कर साल के आखिरी महीने की पहली तारीख को बढ़ा लीजिए तनख्वाह

आज से नया साल शुरू होने में एक महीना बचा है. इस दिन को पैसो और सैलेरी की हिसाब से बहुत ही अहम माना जाता है. आज साल के आखिरी महीने की पहली तारीख है. एक ऐसा दिन जो अगले साल आपकी किस्मत बदल देगा. तनख्वा और बरकत के हिसाब से आज का दिन बहुत महत्वपूर्ण होता है. इसीलिए फैमिली गुरु शो में दिसंबर की 1 तारीख से जुड़े कुछ अचूक उपाय बताए जाएंगे.

family guru show
inkhbar News
  • Last Updated: December 1, 2017 19:25:18 IST

नई दिल्ली. आज तो बहुत बड़ा दिन है. आज साल के आखिरी महीने की पहली तारीख है. एक ऐसा दिन जो अगले साल आपकी किस्मत बदल देगा. अगर आज आपने सही उपाय कर लिए तो अगले साल हर महीने की 1 तारीख को ज्यादा पैसा घर आएगा. जी हां, तनख्वा और बरकत के हिसाब से आज का दिन बहुत महत्वपूर्ण होता है. इसीलिए फैमिली गुरु शो में दिसंबर की 1 तारीख से जुड़े कुछ अचूक उपाय बताए जाएंगे. कुछ ऐसे उपाय जो अगले महीने की हर 1 तारीख को आपको फायदा पहुंचाएंगे. इसके साथ ही शो में आपको सैलरी से जुड़ा बड़ा कीमती वास्तु भी बताए जाएगा.

पहला महाउपाय
क्या धन की प्राप्ति नहीं हो रही. सुबह उठने के बाद फ्रेश हो जाएं. इसके बाद दूध को किसी बबूल के पेड़ की जड़ में डाल दें। ऐसा हर रविवार की रात की करें।यह एक अचूक उपाय है… कुछ चम्मच बूंद डालिए बाकी किसी जरुरतमंद को दान कीजिए. इससे नेगिटिव एनर्जी का असर कम होगा. पैसों की कमी दूर हो जाएगी.

दूसरा महाउपाय
क्या अचानक से पैसा चाहते हैं. गुलाब के फूल में कपूर का टुकड़ा रखें. शाम के समय फूल में एक कपूर जला दें और फूल को देवी को चढ़ा दें. इससे आपको अचानक धन मिल सकता है.

तीसरा महाउपाय
कर्ज से छुटकारा पाने के लिये. पांच गुलाब के खिले हुये फूलों को गायत्री मन्त्र पढ़ते हुये डेढ़ मीटर सफ़ेद कपड़े में बाँध दीजिये और इसे प्रवाहित कर दीजिये | जल्दी ही आपको कर्ज से मुक्ति मिलेगी तीन झाड़ू का दान और बन सकते हैं. पैसे की तंगी दूर होगी.

चौथा महाउपाय
क्या धन की प्राप्ति नहीं हो रही है तो इसके लिए किसी भी शुक्रवार को पान में गुलाब की सात पंखुड़ियां रखकर, पान को देवी को चढ़ा दें. आपको धन की प्राप्ति होगी.

पांचवा महाउपाय
क्या पैसा तेजी से नहीं बढ़ रहा रफ्तार कम है. शाम के समय बेल के पेड़ के जड़ पर मिट्टी, इत्र, पत्थर और दही चढ़ा दें और अगले दिन सुबह के समय बेल के पेड़ से गिरा हुआ एक पत्ता तोड़कर घर ले आएं और घर में जहां भी पैसा रखते हैं वहां रख दें.

फैमिली गुरु: इस तरह आपका भाग्य बदल कर रख देगी श्रीमद्‍भगवद्‍गीता

फैमिली गुरू: सता रही है शादी की चिंता तो जान लीजिए इससे जुड़े 5 महाउपाय

Tags