Inkhabar

फैमिली गुरु: कल मंगलवार को पंचमुखी हनुमान करेंगे बेड़ा पार

इंडिया न्यूज के खास शो में मंगलवार के दिन भगवान हनुमान जी को प्रसन्न करने के बारे में बताया है. मंगलवार के दिन हनुमान जी पूजा की तरह करनी चाहिए जिससे हनुमान जी हर परेशानी को दूर कर देंगे. मंगलवार का दिन काफी शुभ होता है इस दिन हनुमान जी को प्रसन्न कर घर से हर तरह की परेशानी को दूर किया जा सकता है

Family guru: these jai madaan tips for Hanuman ji puja will bless you
inkhbar News
  • Last Updated: October 8, 2018 18:59:57 IST

नई दिल्ली. इंडिया न्यूज के खास शो फैमिली गुरु में जय मदान ने हुनमान जी की बात की है. कल मंगलवार है पंचमुखी हनुमान जी आपकी हर परेशानी को दूर करेंगे हर बेड़े को पार कराएंगे.

हनुमान जी के पंचमुख हैं. नरसिंह, गरुड, अश्व, वानर और वराह. और आज मैं आपको इन्ही से जुड़े ऐसे उपाय बताने वाली हूं कि आपको भी हर तरह का सुख मिलेगा. पंचमुखी हनुमान आपके घर के लिए भी काफी शुभ है. जिन लोगों के घर में पंचमुखी हनुमान की मुर्ति होती है वहां उन्नति के मार्ग में आने वाली सारी बाधाएं अपने आप ही दूर हो जाती हैं. और धन संपत्ति मे भी वृद्धि होती हैं. तो आइए अब आपको बताती हूं पंचमुखी हनुमान के वो अचूक उपाय जिससे आपकी जिंदगी में भी सारी खुशियां आ जाएंगी.

पंचमुखी हनुमान को बूंदी के लड्डू पर 4 लौंग लगाकर चढ़ाएं आपकी नौकरी लग जाएगी. पान के पत्ते पर कत्था लगाकर पंचमुखी हनुमान को अर्पित करें अगर आपका बिज़नेस नहीं चल रहा .नौकरी में प्रमोशन नहीं मिल रहा तो देखिये कैसे बात बन जाएगी. पंच मुखी हनुमान के मंदिर में जाकरप कम्बल दान करें. आपके घर की सारी बीमारियों दूर हो जाएंगी. दूध में शहद मिलाकर पंचमुखी हनुमान जी को भोग लगाएं आपकी मनचाही मुराद पूरी हो जाएगी. मंगलवाल को पंचमुखी हनुमान जी के मंदिर में 7 केले चढ़ाएं शादी की बात पक्की हो जाएगी. मंगल दोष से मुक्ति के लिए मंगलवार का व्रत रखें और मंगलवार और शनिवार को पंचमुखी हनुमान जी को गुड़ चने का प्रसाद चढ़ाएं. अगर आप किसी परीक्षा में बैठे हैं तो उसका रिजल्ट आपके मनमुताबिक आपको मिलेगा. अगर आपको ऐसा लगता है कि आपके घर में नेगेटिव एनर्जी है या घर में किसी को बुरी नजर लगी है तो डेली पंचमुखी हनुमान जी की मुर्ति के सामने ‘ॐ हं हनुमते नम:’ की 3 माला का जप कर ये जाप आपको लाल चंदन की माला से करना है

फैमिली गुरु: ये पांच उपाय दिलाएंगे कर्जे से मुक्ति

फैमिली गुरु: सरसो के तेल का ये अचूक उपाय आपको बनाएगा धनवान

 

Tags