Inkhabar

फैमिली गुरु: आपको डिप्रेशन से छुटकारा दिलाएंगे ये महाउपाय

जय मदान ने इंडिया न्यूज के कार्यक्रम फैमिली गुरु में कुछ ऐसे महाउपाय बताए हैं जिनकी मदद से आपको डिप्रेशन से छुटकारा मिल सकता है. साथ ही उन्होंने बेटी की शादी को लेकर आ रही अड़चन के लिए भी उपाय बताए हैं.

family guru: these jai madaan tips will help you get rid of depression
inkhbar News
  • Last Updated: May 1, 2018 17:17:54 IST

नई दिल्ली. इंडिया न्यूज के कार्यक्रम फैमिली गुरु में जय मदान ने आपके कल्याण के लिए कई महाउपाय बताए हैं. उन्होंने बताया कि अगर कारोबार थमा हुआ है और आगे नहीं बढ़ रहा तो इसके समाधान के लिए आपको क्या करना है. साथ ही उन्होंने बच्चे के हमेशा खराब रहने वाले स्वास्थ के लिए भी उपाय बताए हैं.

महाउपाय – 1

सबसे पहले आज का पहला महाउपाय जानने का वक्त आ गया है. क्या बेटी की शादी नहीं हो रही ? हर सोमवार को कन्या सुबह नहा-धोकर शिवलिंग पर “ऊं सोमेश्वराय नमः” का जाप करते हुए दूध मिले जल को चढ़ाये और वहीं मंदिर में बैठ कर रूद्राक्ष की माला से इसी मंत्र का एक माला जप करें. विवाह की सम्भावना शीघ्र बनती नज़र आयेगी.

महाउपाय – 2

आगे बढ़ने से पहले आज का दूसरा महाउपाय- दुकान और कारोबार नहीं बढ़ रहा? शुक्ल पक्ष में किसी भी दिन अपनी फैक्ट्री या दुकान के दरवाजे के दोनों तरफ बाहर की ओर थोडा सा गेहूं का आटा रख दें ! ध्यान रहे ऐसा करते हुए आपको कोई देखे नहीं.

महाउपाय – 3

आज का तीसरा महाउपाय- क्या बच्चे का स्वास्थ्य ठीक नहीं रहता? डॉक्टरों को दिखाने के साथ-साथ एक काला रेशमी डोरा लें . “ऊं नमोः भगवते वासुदेवाय नमः” का जाप करते हुए उस डोरे में थोड़ी थोड़ी दूरी पर सात गांठें लगायें. उस डोरे को बच्चे के गले या कमर में बांध दें, लेकिन डॉक्टर से इळाज करते रहें. इलाज के साथ ये उपाय करना है.

महाउपाय – 4

अभी शो में आपके मतलब की जानकारी बाकी है लेकिन अभी जानिए आज का चौथा महाउपाय- क्या आप डिप्रेशन से परेशान हैं? इतवार की रात को सोते समय अपने सिरहाने की तरफ 325 ग्राम दूध रख कर सोंए. सोमवार को सुबह उठ कर सबसे पहले इस दूध को किसी कीकर या पीपल के पेड को अर्पित कर दें. यह उपाय 5 रविवार तक लगातार करें, लाभ होगा. लेकिन डिप्रेशन हो तो डॉक्टर को जरुर दिखाते रहे इलाज बहुत जरुरी है.

महाउपाय – 5

क्या फंसा हुआ धन नहीं मिल रहा? रोज़ सुबह नहाने के बाद सूरज को जल अर्पण करें. उस जल में 11 बीज लाल मिर्च के डाल दें और सूर्य भगवान से पैसे वापिसी की प्रार्थना करें. इसके साथ ही ‘ओम आदित्याय नमः’ का जाप करें.

फैमिली गुरु: जानिए बैसाख पूर्णिमा पर क्या करें और क्या न करें

फैमिली गुरु: मेकअप से पहले चेहरे पर लगाएंगे ये तो दमक उठेगी त्वचा

 

Tags