Inkhabar
  • होम
  • फैमिली गुरु
  • फैमिली गुरु: अपनाएंगे ये उपाय तो गुप्त नवरात्र में बनी रहेगी मां लक्ष्मी की कृपा

फैमिली गुरु: अपनाएंगे ये उपाय तो गुप्त नवरात्र में बनी रहेगी मां लक्ष्मी की कृपा

इंडिया न्यूज के कार्यक्रम फैमिली गुरु में जय मदान ने गुप्त नवरात्र से जुड़े महाउपाय बताए हैं. उन्होंने बताया कि गुप्त नवरात्र में आपको क्या करना है जिससे मां लक्ष्मी की कृपा आप पर बनी रहे. साथ ही उन्होंने बताय़ा कि आपको क्या करना है जिससे आपको हर काम में सफलता मिले.

jai madaan
inkhbar News
  • Last Updated: July 13, 2018 18:46:16 IST

नई दिल्ली. इंडिया न्यूज के कार्य़क्रम फैमिली गुरु में जय मदान ने पांच ऐसे महाउपाय बताए हैं जिससे आपको रुके हुए बड़े काम पूरे होंगे. उन्होंने बताया कि क्या करने से आपका कर्जा उतरेगा या अगर किसी काम में सफलता नहीं मिल रही तो कैसे मिलेगी. इतना ही नहीं उन्होंने ये भी बताया कि आपको आज से शुरु हुए गुप्त नवरात्र में क्या करना चाहिए.

पहला महाउपाय- पूरे साल बनी रहेगी देवी मां की कृपा

गुप्त नवरात्र शुरु हो रहा है. इसलिए आज सारे महाउपाय इसे से जुड़े हुए जान लीजिए. आज का पहला महाउपाय जानते हैं. आपको पूरे साल मां की कृपा पानी है. अपने घर के पूजा स्थान पर एक पटड़े पर लाल रेशमी कपड़ा बिछाएं, इस पर 11 गोमती चक्र और 3 छोटे नारियल रखें. सभी वस्तुएं सही रूप से रखने के बाद रुद्राक्ष या स्फटिक की माला से इस मंत्र का जाप करें –‘ऐं क्लीं श्रीं

दूसरा महाउपाय- घर में टिकेगा पैसा

अब दूसरे महाउपाय की बात करते हैं. पैसा नहीं टिकता ?शुक्रवार के दिन माता लक्ष्मी के मंदिर में एक जटावाला नारियल, गुलाब, कमल के फूल की माला, सवा मीटर गुलाबी, सफेद कपड़ा, सवा पाव चमेली, दही, सफेद मिष्ठान्न एक जोड़ा जनेऊ के साथ माता को चढ़ाएं  इसके बाद मां की कपूर और देसी घी से आरती उतारें.  श्रीकनकधारा स्तोत्र का जाप करें.

तीसरा महाउपाय- पूरे होंगे बड़े काम

अब आज के तीसरे महाउपाय की बात कर लेते है. क्या आपको अपना बड़ा काम पूरा करना है. मंत्र की 11 माला करने के बाद पोटली बांध कर अपनी दुकान या आफिस के मुख्य द्वार पर किसी ऊंचे स्थान पर टांग दें. इसके अलावा आप दक्षिणावर्ती शंख में चावल भर कर लाल कपडे में लपेट कर पूजा स्थान पर किसी पुरोहित से शुद्धि करवा के इस मंत्र से अभिमंत्रित करवा के स्थापित करवा दे – मंत्र नोट कीजिए. “ओम् ऐं सर्वकार्यसिद्धि कुरु कुरु स्वाहा”

चौथा महाउपाय- उतरेगा कर्ज

आज का चौथा महाउपाय जान लेते हैं. मुझे बताइए क्या कर्जा नहीं उतार रहा ? एक नारियल पर चमेली का तेल मिले सिन्दूर से स्वस्तिक का चिह्न बनाएं. कुछ भोग जैसे लड्डू या गुड़-चना के साथ हनुमानजी के मंदिर में जाकर उनके चरणों में चढ़ाएं. ऋणमोचक मंगल स्तोत्र का पाठ करें. आपको पता भी नहीं चलेगा इतनी असानी से आपका सारा कर्जा उतर जाएगा

पांचवां महाउपाय- मिलेगी हर काम में सफलता 

शो खत्म होने से पहले चलिए आपको आज का पांचवा महाउपाय भी बता देती हूं . किसी भी काम मे सफलता नहीं मिल रही ? कोई काम काफी प्रयास के बावजूद सफल नहीं हो पा रहा तो आप एक लाल सूती का कपड़ा लें और उसमें रेशेयुक्त नारियल को लपेट लें और फिर बहते हुए जल में प्रवाह कर दें. जिस वक्त आप इसे जल में बहा रहे हों उस वक्त उस नारियल से सात बार अपनी कामना जरूर कहें.

फैमिली गुरु: आषाढ अमावस्या पर क्या करें जिससे खुश हों मां लक्ष्मी

मूलांक बताएगा पार्टनर के साथ कैसी रहेगी आपकी लव कैमेस्ट्री?

 

Tags