Inkhabar
  • होम
  • फैमिली गुरु
  • फैमिली गुरु: ये पांच महाउपाय आपको दिलाएंगे सरकारी नौकरी के अवसर

फैमिली गुरु: ये पांच महाउपाय आपको दिलाएंगे सरकारी नौकरी के अवसर

इंडिया न्यूज के कार्यक्रम फैमिली गुरु में जय मदान ने बताया कि किन उपायों की मदद से आपकी सरकारी नौकरी पाने की इच्छा पूरी हो सकती है. साथ ही बताया कि अगर आप नौकरी बदलना चाहते हैं तो किन उपायों से आपको नए अवसर मिलेंगे.

jai madan
inkhbar News
  • Last Updated: February 6, 2018 18:46:52 IST

नई दिल्ली. कई बार लोग लाख कोशिशों के बाद भी सरकारी नौकरी हासिल नहीं कर पाते या फिर नौकरी होने के बाद भी उससे खुश नहीं होते और नौकरी बदलना चाहते हैं लेकिन अवसर नहीं मिल रहे तो इसके लिए आपको नीचे दिए उपायों को अपनाना है. इंडिया न्यूज के कार्यक्रम फैमिली गुरु में जय मदान ने बताया कि किन मंत्रों के जप से आपकी नौकरी से जुड़ी सभी मुश्किलों का समाधान हो सकता है. कई बार ऐसा होता है कि मेहनत करने के बावजूद भी आपको प्रमोशन नहीं मिलता तो इसके लिए आपको क्या करना है ये भी शो में बताया गया.

पहला महाउपाय

अक्सर लोग सरकारी नौकरी की तलाश में रहते हैं लेकिन काफी प्रयास के बाद भी उन्हें सफलता नहीं मिलती.  इसके उपाय के लिए एक नींबू के ऊपर चार लौंग गाड़ दें और ‘ॐ श्री हनुमते नम:’ मंत्र का 108 बार जप करके नींबू को अपने साथ लेकर जाएं और हनुमान मंदिर में चढ़ा दें. आपका काम अवश्य बन जाएगा.  सरकारी नौकरी मिलने की संभावना बढ़ जाएगी.

दूसरा महाउपाय

नौकरी में रहते हुए भी लोगों की जिंदगी में अक्सर परेशानी बनी रहती है. वे नौकरी से नाखुश रहते हैं. इसके लिए आप रोज सुबह पक्षियों को सात प्रकार के अनाजों को एक साथ मिलाकर खिलाएं और किसी मंदिर में दर्शन करके ऑफिस जाएं ऑफिस में आपका सब काम बॉस की नज़रो में आने लगेगा आपको तरक्की भी मिल जाएगी और आपका मन भी लगने लगेगा.

तीसरा महाउपाय

नौकरी बदलना चाहते हैं लेकिन कहीं और अवसर नहीं मिल रहा तो इसके उपाय के लिए आप शनिवार के दिन शनि देव का विधिपूर्वक पूजन करके नीचे दिए मंत्र का 108 बार जप करें. मंत्र है – ॐ शं शनैश्चराय नम:, आपको दूसरी नौकरी मिलने को योग बन जाएंगे.

चौथा महाउपाय

हर कोई सरकारी नौकरी चाहता है. अगर आपको भी ऐसी ही कोशिश में हैं तो इसके लिए जब आपको नौकरी के लिए इंटरव्यू देने जाना हो तब घर से निकलने से पहले हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए. 

पांचवा महाउपाय

कई बार आपको अहसास होता है कि बहुत मेहनत करने के बावजूद भी आपका प्रमोशन नहीं हो रहा है तो इसके उपाय के लिए हर रोज़ शिवलिंग पर जल चढ़ाकर अक्षत यानी चावल अर्पित करें. शास्त्रों के अनुसार इस उपाय से व्यक्ति को अखंड लक्ष्मी की प्राप्ति होती है. यानी आपका भी इस उपाय से प्रमोशन पक्का है. प्रमोशन होगा तो धन भी तो बढ़ेगा.

फैमिली गुरु: रसोई से जुड़ा ये महाउपाय घर से दूर करेगा आर्थिक तंगी

फैमिली गुरु: घर में चाहिए सुख शांति और धन लाभ तो अपनाएं ये महाउपाय

 

Tags