नई दिल्ली. पहली तारीख है तो जय मदान ने आपको ऐसा वास्तु भी बताया है जिससे आपके घर में पैसा बचेगा. सैलरी महीना खत्म से पहले खत्म नहीं होगी. उन्होंने बताया कि धन में वृद्धि और बचत के लिए तिजोरी या जहां आप धन रखते हों उसे घर दक्षिण की दिवार से सटा कर इस प्रकार रखें कि, इसका मुंह उत्तर दिशा की ओर रहे. तिजोरी घर के दक्षिण पश्चिम हिस्से में रखना अच्छा रहता है. लेकिन इस हिस्से में कोई गड्डा या खिड़की नही होनी चाहिए.
- नल से हमेशा पानी टपकना नुकसानदायक है. नल से पानी का लगातार टपकते रहना वास्तुशास्त्र में धन की कमी का बड़ा कारण माना गया है. जिसे बहुत से लोग अनदेखा कर जाते हैं. वास्तु के नियम के अनुसार नल से पानी का टपकते रहना धीरे-धीरे धन के खर्च होने का संकेत होता है. इसलिए नल में खराबी आ जाने पर तुरंत बदल देना चाहिए.
- शयनकक्ष में कमरे के प्रवेश द्वार के सामने वाली दीवार के बाएं कोने पर धातु की कोई चीज लटकाकर रखें. वास्तुशास्त्र के अनुसार यह स्थान धन आने की स्थान होता है. यहां धातु का मतलब ताम्बा, सोने या चांदी से है.
- घर में कबाड़नहीं रखना चाहिए. घर को साफ़ रखें. ये आजकल घरों की सबसे बड़ी समस्या और वास्तु की सबसे बड़ी कमी में से एक है. घर में टूटे-फूटे बर्तन एवं कबाड़ को जमा करके रखने से घर में नकारात्मक उर्जा का संचार होता है. टूटा हुआ बेड एवं पलंग भी घर में नहीं रखना चाहिए बहुत से लोग घर की छत पर अथवा सीढ़ी के नीचे कबाड़ जमा करके रखते हैं जो धन वृद्धि में बाधक होता है.
फैमिली गुरु: अपनाएं ये महाउपाय तो शादीशुदा जिंदगी में आएगा सुधार
फैमिली गुरु: पैसों के नुकसान से हैं परेशान तो जरूर करें ये महाउपाय