Inkhabar

फैमिली गुरु: सरसो के तेल का ये अचूक उपाय आपको बनाएगा धनवान

इंडिया न्यूज के खास शो फैमिली गुरु में जय मदान ने सरसो के तेल के बारे में बताया है शो में बताया है कि सरसो का तेल ना सिर्फ खाने बनाने में काम आता है बल्कि सरसो के तेल के उपाय आपको बनाएंगे धनवान

Jai Madaan Maha Upay make your life
inkhbar News
  • Last Updated: October 4, 2018 18:54:23 IST

नई दिल्ली. इंडिया न्यूज के खास शो फैमिली गुरु में सरसो के तेल के बहुत से अचूक उपाय के बारे में बाता की गई है. उन उपाय का प्रयोग करने से घर में धन की कमी नहीं होती है. सरसो के तेज आपके हर पेरशानी को करेंग दूर

मंगलवार या शनिवार के दिन हनुमान जी की मूर्ति के सामने सरसों के तेल का दीपक जलाएं , उसमें सरसों के कुछ दाने, 2 लौंग और एक कपूर का टुकड़ा डाल कर 3 बार बजरंग बाण का पाठ करें और हनुमान जी से प्रार्थना करें.आपके पैसे से जुड़ी समस्या दूर हो जाएगी.

मंगलवार के दिन काले तिल, जौ का आटा और तेल मिला कर आटा गूंथ लें. फिर इस आटे से एक रोटी बना कर उस पर तेल और गुड़ चुपड़ कर जिस को नजर लगी हो उस पर से सात बार उसारकर किसी जानवर को खिला दीजिए. बुरी नजर उतर जाएगी.एक कांच की कटोरी में सरसो का तेल भेलकर इसे घर के पश्चिमी कोने पर रखना अच्छा होता है. इससे वास्तुदोष दूर होता है. सरसों का तेल को सुबह नहाने के बाद अपने घर के मुख्य द्वार के दोनों तरफ थोड़ा थोड़ा गिराए. ऐसा करने से घर में पॉजिटिव एनर्जी आती है. रोज रात को सोते समय पानी में थोड़ा सा सरसों का तेल मिलाकर हाथ पैर धोने से तनाव दूर होता है.

शनिवार की शाम पीपल के पेड़ के नीचे सरसों के तेल का दीपक जलाने के बाद सात चक्कर लगाने चाहिए.फिर काले कुत्ते को 7 लड्डू खिलाने से शनि भगवान प्रसन्न होते हैं और अच्छे नतीजे दिखते हैं.अगर कारोबार में सफलता चलिए तो अपनी तिजोरी पर सरसो के तेल से स्वस्तिक बनाये और उसके चारो कोनो पर सिंदूर लगाए.ऐसा करने से आपके कारोबार और दुकान में नुकसान नहीं होगा.

फैमिली गुरु: चेहरे की ठोड़ी बताएगी सामने वाला धनवान बनेगा या कंगाल

सनबाथ लेती ठग्स ऑफ हिंदोस्तान एक्ट्रेस फातिमा सना शेख की बेहद हॉट फोटो देख फैन्स हुए दीवाने

Tags