Inkhabar
  • होम
  • फैमिली गुरु
  • फैमिली गुरु: इन पांच महाउपाय से दूर होगा लंबे समय का दर्द साथ ही मिलेगी पापो से मुक्ति

फैमिली गुरु: इन पांच महाउपाय से दूर होगा लंबे समय का दर्द साथ ही मिलेगी पापो से मुक्ति

इंडिया न्यूज के खास शो फैमिली गुरु में आज लंबे समय से शरीर में हो दर्द पर बात की गई है. शो में जय मदान ने उन उपाय के बारे में बताया है इन उपाय का प्रयोग कर जल्द ही शरीर में हो रहे लंबे समय का दर्द खत्म हो जाएगा.

Jai Madaan tips for Sawan Somwar Puja
inkhbar News
  • Last Updated: August 6, 2018 17:25:12 IST

नई दिल्ली. इंडिया न्यूज के खास शो फैमिली गुरु में उपाय के बारे में बताया गया है. इन उपायो को करने से लंबे समय से जो मनोकामना पूरी नहीं हो रही है. इन उपायो के करने से इस सावन आपकी सभी मनोकामना पूरी हो जाएगी. वहीं इस सावन लंबे समय हो रहे दर्द से भी राहत पाने के उपाय बताएं गए हैं.

पहला महाउपाय- क्या लंबे समय से कोई मनोकामना पूरी नहीं हो रही ? सावन के किसी भी सोमवार के दिन व्रत रखें, और सच्चे मन से भगवान शिव की पूजा करें.

दूसरा महाउपाय- क्या लंब समये से दर्द से राहत नहीं मिल रही ? डॉक्टर से सलाह लेने के साथ-साथ आप ये उपाय कर सकते हैं. सावन में भगवान शिव के मंदिर में जाकर शिवलिंग का दूध और काले तिल से अभिषेक करें

तीसरा महाउपाय- क्या परीक्षा में सफलता नहीं मिल रही ? मन लगाकर मेहनत करें. इसके अलावा. शक्कर मिले हुए मीठे दूध से शिवलिंग का अभिषेक करें

चौथा महाउपाय- क्या मन में कोई पाप है जो दूर नहीं हो रहा ? सावन के महीने में शिवलिंग पर भांग चढ़ानी चाहिए इससे धीरे धीरे आपको पापों से मुक्ति मिलेगी.

पांचवां महाउपाय- क्या किसी अनहोनी का डर सता रहा है ? शिवलिंग पर आंवला और आंवले का रस चढाएं इस उपाय को करने से किसी भी प्रकार की अनहोनी नहीं होगी.

फैमिली गुरु: मनचाहा जीवनसाथी चाहते हैं तो इस सावन करें ये अचूक उपाय

फैमिली गुरु: इन अचूक उपायों के साथ सावन में भोलेनाथ और शनिदेव को एक साथ करें प्रसन्न

 

Tags