Inkhabar
  • होम
  • फैमिली गुरु
  • फैमिली गुरु: ये पांच महाउपाय दिलाएंगे पैसे की तंगी से छुटकारा

फैमिली गुरु: ये पांच महाउपाय दिलाएंगे पैसे की तंगी से छुटकारा

इंडिया न्यूज के खास शो फैमिली गुरु में आज पांच महाउपाय के बारे में बात की गई है. इन पांच महाउपाय करने से बच्चों का पढ़ाई में मन लगेगा. वहीं घर पैसों की तंगी में नहीं रहेगी.

use these tips to get money
inkhbar News
  • Last Updated: August 19, 2018 20:30:06 IST

नई दिल्ली. इंडिया न्यूज के खास शो फैमिली गुरु में आज पांच महाउपाय के बारे में बात की गई है. इन पांच उपाय का प्रयोग करने से सभी तरह की परेशानियां से मुक्ति हो जाएगी.

पहला महाउपाय- क्या आपका पैसा कहीं फंसा हुआ है ? रोज सुबह नहाने के बाद सूरज को जल अर्पण करें. उस जल में 11 बीज लाल मिर्च के डाल दें और सूर्य भगवान से पैसे वापिसी की प्रार्थना करें ! इसके साथ ही “ओम आदित्याय नमः “ का जाप करें .

दूसरा महाउपाय- क्या बच्चों पढ़ाई में कमजोर हैं ? उन्हें सही guidance देने के साथ-साथ, किसी जरुरतमंद बच्चे को बेटा या बेटी मानते हुए पुस्तकों का दान करो या कपड़ो और फीस देकर मदद करें. आपके बच्चा भी पढ़ाई में आगे बढ़ने लगेगा.

तीसरा महाउपाय- क्या आपके काम में बाधा आ रही है ? काले घोड़े को 1 किलो काले चने शुक्रवार को खिलाओ और शनिवार को उसके दायें पैर की नाल लेकर शनिवार को ही अपने घर के प्रवेश द्वार पर U इस आकार में लगाएं

चौथा महाउपाय- क्या आपको पैसों की तंगी आ रही है ? शुक्रवार को 27 संतरे बच्चों को खिलाएं. जरुतमंद बच्चोंको खिलाएं तो और अच्छा रहेगा.

पांचवां महाउपाय- शो के आखिर में आपको आज का पांचवां महाउपाय बताती हूं. नजर दोष या टोने टोटके से बचने के लिए, एक नींबू लेकर अपने के ऊपर सात बार उलटा घुमाकर उतारें .

फैमिली गुरु: अपनाएंगे ये महाउपाय तो मन से मिटेगा अनहोनी का डर

फैमिली गुरु: सावन में राशि के अनुसार चुनें लहंगा, रहेगा शुभ

फैमिली गुरु: 21 बेलपत्र पर चंदन से ऊं नम: शिवाय लिखकर भोलेनाथ को करें प्रसन्न

Tags