नई दिल्ली. इंडिया न्यूज के खास प्रोग्राम फैमिली गुरु में एस्ट्रोलॉजर जय मदान ने घर की सुख शांति, बरकत, आर्थिक रूप से खुश होने वाले 5 महाउपाय बताए. अगर आपके घर में भी पैसे नहीं रूकता या फिर आर्थिक तंगी से बहुत परेशान हो और सभी जतन कर के देख लिए फिर भी आपकी समस्या खत्म नहीं हो रही तो एक उपाय करने से जरूर ठीक हो जाएगा.
पहला महाउपाय: पैसों की दिक्कत को करेगा खत्म
शनिवार के दिन पीपल का एक पत्ता तोड़ें और उसे गंगाजल से धोकर उसके ऊपर हल्दी और हल्दी के घोल से अपने दाएं हाथ की अनामिका अंगुली से ‘ह्रीं’ लिखकर उस पत्ते को धूप-दीप दिखाकर अपने पर्स में रखें.
दूसरा महाउपाय: शनि साढ़े साती का प्रभाव को दूर करने वाला उपाय
साढ़े साती की प्रकोप और प्रभाव को दूर करने के लिए काले कपड़े में थोड़ी सी काली मिर्च और कुछ पैसे दान करना चाहिए . इस उपाय को करने के बाद शनि की साती की समस्या ठीक हो जाएगी.
तीसरा महाउपाय: हर काम बनाने वाला उपाय
क्या आपका बना बनाया काम बिगड़ रहा है ? घर से बाहर निकलते समय मेन गेट पर काली मिर्च रखें और जाते समय इस पर पैर रख कर निकलें.
क्या बना बनाया काम बिगड़ रहा है ?
घर के मेन गेट पर काली मिर्च रखें
निकलते समय काली मिर्च पर पैर रखकर निकलें
चौथा महाउपाय: नकारात्मक ऊर्जा को दूर करने वाला उपाय
क्या घर में नकारात्मक ऊर्जा बढ़ रही है ? काली मिर्च के 7 से 8 दाने लेकर उसे घर के किसी कोने में दिए में रखकर जला दें. घर की सारी नकारात्मक ऊर्जा खत्म हो जाएगी.
पांचवां महाउपाय: किस्मत बनाने वाला अचूक उपाय
चीटियों को भुने हुए आटे में बूरा मिलाकर बनाई पंजीरी खिलाएं.
फैमिली गुरु: उंगली देख के पसंद करें बेस्ट दूल्हा, हमेशा खुश रहेगी आपकी बेटी
फैमिली गुरु: उंगली देख के पसंद करें बेस्ट दूल्हा, हमेशा खुश रहेगी आपकी बेटी