नई दिल्ली. आपको लगता होगा की पैसा आपके घर से बाहर क्यों जा रहा है. क्या वजह है की सबकुछ होता है फिर भी पैसा नहीं टिकता. कुछ ना कुछ तंगी बनी ही रहती है. आइए आप इसकी सही वजह जान लीजिए. यूं को कई अलग अलग चीजों से जुड़े शकुन अपशकुन होते हैं लेकिन इंडिया न्यूज के कार्यक्रम फैमिली गुरु में जय मदान ने आज झाड़ू से जुड़े शकुन-अपशकुन बताए हैं और साथ ही बताया कि किस तरह आपके घर में बरकत आएगी. उन्होंने ये भी बताया कि झाड़ू से घर में प्रवेश करने वाली निगेटिव एनर्जी नष्ट होती है
झाड़ू से जुड़े शकुन-अपशकुन
- अगर कोई बच्चा घर में अचानक झाड़ू लगा रहा है तो समझना चाहिए अनचाहे मेहमान घर में आने वाले हैं.
- सूर्यास्त के बाद घर में झाड़ू पोंछा गलती से भी नहीं लगाना चाहिए. ऐसा करना अपशकुन माना जाता है.
- झाड़ू पर गलती से भी पैर नहीं रखना चाहिए. ऐसा होने पर लक्ष्मी रूठ जाती हैं. यह अपशकुन है.
- कभी भी किसी जानवर को झाड़ू से नहीं मारना चाहिए. यह अपशकुन माना गया है.
- कोई भी सदस्य किसी खास कार्य के लिए घर से निकला हो तो उसके जाने के तुरंत बाद घर में झाड़ू नहीं लगाना चाहिए. ऐसा करने पर असफलता का सामना करना पड़ सकता है.
- झाड़ू को कभी भी खड़ी करके नहीं रखना चाहिए. यह अपशकुन माना गया है.
- हम जब भी किसी नए घर में प्रवेश करें, उस समय नई झाड़ू लेकर ही घर के अंदर जाना चाहिए. यह शुभ शकुन माना जाता है. इससे नए घर में सुख-समृद्धि और बरकत बनी रहेगी.
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इन दो राशि के लोगों पर रहता है आर्थिक संकट, ऐसे करें दूर
बुधवार के दिन भगवान गणेश की पूजा से पूरी होंगी आपकी सभी मानोकामनाएं