Inkhabar
  • होम
  • घर एक सपना
  • सितारों को देख कैसे फंसते हैं लोग बिल्डरों के जाल में!

सितारों को देख कैसे फंसते हैं लोग बिल्डरों के जाल में!

बिल्डर अपने विज्ञापनों में बड़ी बड़ी हस्तियों को आकर्षित करते हैं. देखा गया है कि बड़ी-बड़ी होर्डिंग पर शाहरुख, सलमान, प्रियंका, धोनी, सचिन और सानिया को देखकर बिल्डरों के जाल में फंस जाते हैं.

Ghar Ek Sapna, घर एक सपना, Mahendra Singh Dhoni, महेंद्र सिंह धोनी
inkhbar News
  • Last Updated: April 16, 2016 10:52:12 IST
नई दिल्ली. बिल्डर अपने विज्ञापनों में बड़ी बड़ी हस्तियों को आकर्षित करते हैं. देखा गया है कि बड़ी-बड़ी होर्डिंग पर शाहरुख, सलमान, प्रियंका, धोनी, सचिन और सानिया को देखकर बिल्डरों के जाल में फंस जाते हैं.
 
हाल ही में आम्रपाली ग्रुप पर ग्राहकों के साथ धांधली के चलते विवाद खडा़ गया. इसके बाद कंपनी के ब्रांड एम्बेसडर और भारतीय टी20 कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का सोशल मीडिया पर विरोध किया जाने लगा. मामला इतना बढ़ गया कि धोनी को कंपनी के एम्बेसडर पद से इस्तीफा देना पड़ा.
 
ग्राहक जिस सितारें को देखकर अपना घर बुक कराते हैं तो एक विश्वास पर ही सब कुछ होता है. लेकिन वह सितारा कब ग्राहक और अनजान बिल्डर के बीच की एक कड़ी बना और कब ग्राहकों को अकेला छोड़कर निकल गया इसका किसीको अहसास ही नहीं होता.
 
बता दें कि यही विज्ञापन का बाजार है यहीं ब्रांड का प्रमोशन है. ब्रांड के इसी बाजार में उलझे हुए ग्राहकों को आगाह के लिए पेश है इंडिया न्यूज का खास शो “घर एक सपना”.

Tags