Inkhabar
  • होम
  • Good News
  • CA-2022 के फाइनल का रिजल्ट जारी:अक्षत ने हासिल की सेकेंड रैंक

CA-2022 के फाइनल का रिजल्ट जारी:अक्षत ने हासिल की सेकेंड रैंक

जयपुर: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) की ओर से CA मई, 2022 एग्जाम का फाइनल रिजल्ट शुक्रवार को जारी किया गया। इसमें 642 नंबरों के साथ मुंबई के अनिल शाह ने देशभर में फर्स्ट रैंक हासिल की है। वहीं, 639 नंबरों के साथ जयपुर के अक्षत गोयल सेकेंड रैंक पर रहे। 611 नंबरों […]

ca topper jaipur
inkhbar News
  • Last Updated: July 15, 2022 22:12:55 IST

जयपुर: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) की ओर से CA मई, 2022 एग्जाम का फाइनल रिजल्ट शुक्रवार को जारी किया गया। इसमें 642 नंबरों के साथ मुंबई के अनिल शाह ने देशभर में फर्स्ट रैंक हासिल की है। वहीं, 639 नंबरों के साथ जयपुर के अक्षत गोयल सेकेंड रैंक पर रहे। 611 नंबरों के साथ सूरत की सृष्टि सांघवी ने थर्ड रैंक हासिल की है।

राजस्थान के कुल 5 छात्रों ने टॉप 50 में बनाई अपनी जगह

अक्षत गोयल – सेकेंड रैंक
वंदिता सोकिया -13th रैंक
रितिक सिंघल – 17th रैंक
रक्षिता खंडेलवाल- 33th
नमन सांघी – 50th रैंक

अक्षय गोयल ने क्या कहा ?

639 नंबरों के साथ जयपुर के अक्षत गोयल सेकेंड रैंक हासिल किया है। टोपर अक्षत गोयल ने कहा – मैंने 12वीं का रिजल्ट जारी होने के साथ ही फाइनल की तैयारी करना शुरू कर दी थी। प्रॉपर प्लानिंग से तैयारी शुरू की थी। इस कारण से मुझे रिवीजन के लिए भी 10 से 11 महीने का समय मिल गया। इस दौरान मैं लगातार पढ़ने के साथ मॉक टेस्ट देता था, ताकि अपनी गलतियों को पता कर उन्हें सुधार सकूं। अक्षत ने बताया- मेरे पिता भी एक सीए हैं। ऐसे में जब भी मुझे किसी तरह की प्रॉब्लम होती थी तब घर पर ही मुझे उसका उत्तर मिल जाता था। यही कारण है कि आज मैंने सेकेंड रैंक हासिल की है।

ऐसे चेक करें रिजल्ट

-सबसे पहले रिजल्ट की आधिकारिक वेबसाइट icaiexam.icai.org या caresults.icai.org पर जाएं।
-होम पेज पर दिखाई दे रहे CA Final May 2022 result के लिंक पर क्लिक करें।
-अब आप एक नए पेज पर आ जाएंगे।
-यहां मांगी जा रही जानकारी को दर्ज कर के लॉगिन करें।
-अब आपका स्कोर कार्ड सामने की स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा।
-इसे चेक करने के बाद डाउनलोड कर लें और आगे की जरूरत के लिए -इसका प्रिंट जरूर निकलवा लें।

 

महाराष्ट्र: पूछताछ के लिए ईडी कार्यालय पहुंचे संजय राउत, कहा- जिंदगी में कभी गलत काम नहीं किया