Inkhabar
  • होम
  • गुरु पर्व
  • गुरु पर्व: कार्तिक पूर्णिमा पर कैसे करें पूजा और क्या करें दान

गुरु पर्व: कार्तिक पूर्णिमा पर कैसे करें पूजा और क्या करें दान

आज कार्तिक पूर्णिमा है. कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा कार्तिक पूर्णिमा कहलाती है. इस बार 70 साल बाद आपको कार्तिक पूर्णिमा पर सबसे बड़ा चांद जो दिखने वाला है, जो भाग्य उदय करने वाला होगा. इसका ग्रहों और नक्षत्रों पर अनुकूल प्रभाव पड़ने वाला है.

guru parv, good luck guru, pawan sinha, kartik poornima, astrology, festivals, kartik poornima puja, kartik poornima story
inkhbar News
  • Last Updated: November 14, 2016 05:27:32 IST
नई दिल्ली. आज कार्तिक पूर्णिमा है. कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा कार्तिक पूर्णिमा कहलाती है. इस बार 70 साल बाद आपको कार्तिक पूर्णिमा पर सबसे बड़ा चांद जो दिखने वाला है, जो भाग्य उदय करने वाला होगा. इसका ग्रहों और नक्षत्रों पर अनुकूल प्रभाव पड़ने वाला है.
 
इस कार्तिक पूर्णिमा का महत्व न सिर्फ वैष्णव भक्तों के लिए है बल्कि शिव भक्तों और सिख धर्म के लोगों के लिए भी इसके खास मायने हैं. विष्णु के भक्तों के लिए भी यह दिन इसलिए बहुत खास माना गया है क्योंकि भगवान विष्णु का पहला अवतार इसी दिन हुआ था. 
 
कार्तिक पूर्णिमा का अपना महत्व है और इसका इतिहास बहुत पुराना है. इस दिन कुछ विशेष दान करने से भी लाभ प्राप्त होता है. वहीं, इस दिन पर पूजा करने की भी एक खास विधि और मंत्रोजाप है, जिससे पूजा करना लाभदायक होगा. कार्तिक पूर्णिमा से जुड़ी ऐसी ही महत्वपूर्ण बातें बता रहे हैं आध्यात्मिक गुरु पवन सिन्हा जी इंडिया न्यूज के खास शो गुरु पर्व पर. पूरा शो वीडियो में देखें. 

Tags