Inkhabar
  • होम
  • गुरु पर्व
  • गुरु पर्व: इस तरह करें मां लक्ष्मी की पूजा, घर में होगी धन की वर्षा

गुरु पर्व: इस तरह करें मां लक्ष्मी की पूजा, घर में होगी धन की वर्षा

पैसा खुदा तो नहीं पर खुदा से कम भी नहीं. आज के परिवेश में यह बात शत प्रतिशत खरी उतरती है. मनुष्य के जीवन की सबसे बड़ी समस्या है गरीबी अर्थात निर्धनता. धन के अभाव में मनुष्य मान-सम्मान प्रतिष्ठा से भी वंचित रहता है.

Guru Parv, Lakshmi pooja, Pawan Sinha, Pooja at Home, Godess Lakshmi
inkhbar News
  • Last Updated: November 23, 2016 05:30:14 IST

नई दिल्ली. पैसा खुदा तो नहीं पर खुदा से कम भी नहीं. आज के परिवेश में यह बात शत प्रतिशत खरी उतरती है. मनुष्य के जीवन की सबसे बड़ी समस्या है गरीबी अर्थात निर्धनता. धन के अभाव में मनुष्य मान-सम्मान प्रतिष्ठा से भी वंचित रहता है.

ऐसा शास्त्रों में वर्णन है की व्यक्ति को दरिद्रता दूर करने हेतु मां लक्ष्मी की आराधना करनी चाहिए. शास्त्रों के अनुसार लक्ष्मी को चंचला कहा जाता है अर्थात जो कभी एक स्थान पर रूकती नहीं.

अतः लक्ष्मी अर्थात धन को स्थायी बनाने के लिए कुछ उपाय, पूजन, आराधना, मंत्र-जाप आदि का विधान है. जानिए गृहिणी कैसे बनेगी सौभाग्य लक्ष्मी बताएंगे अध्यात्मिक गुरु पवन सिन्हा सिर्फ इंडिया न्यूज पर

Tags