Inkhabar

गुरु पर्व: फैसलों से सफलता का हथेली से कनेक्शन

हम सब जानते हैं कि सही समय पर लिया गया निर्णय हमारी किस्मत को बदल देता है. बहुत सारे लोग जो अपने जीवन पर बहुत बड़े बने दरअसल कहीं न कहीं उनके आधार में वह समय था जिस वक्त उन्होंने एक निर्णय लिया और फिर विजय हासिल की

Guru Parv, pawan sinha, india news, Luck, Decision
inkhbar News
  • Last Updated: December 11, 2016 06:57:31 IST
नई दिल्ली: हम सब जानते हैं कि सही समय पर लिया गया निर्णय हमारी किस्मत को बदल देता है. बहुत सारे लोग जो अपने जीवन पर बहुत बड़े बने दरअसल कहीं न कहीं उनके आधार में वह समय था जिस वक्त उन्होंने एक निर्णय लिया और फिर विजय हासिल की. लेकिन सब लोग निर्णय ले सकें ये मौका सभी को नहीं मिलता. कुछ लोग कभी निर्णय नहीं ले पाते.
 
चीजों का जानना, ज्ञान होना ये अलग बात है लेकिन अपनी जिंदगी के हिसाब से निर्णय न लेना ये दूसरी बात है. आपके लिए निर्णयों का आपके भाग्य से संबंध है. अगर इस दौरान आपको परिवार का साथ मिलेगा तो आप सफल होंगे.
 
आपकी निर्णय क्षमता को मजबूत करने के राज आपको बता रहे हैं आध्यात्मिक गुरु पवन सिन्हा इंडिया न्यूज़ के खास कार्यक्रम गुरु पर्व में. 

Tags