Inkhabar

गुरु पर्व: उंगली का आकार कैसे दिलाएगा सफलता

हथेली की रेखाएं देखकर आपके भविष्य और वर्तमान की जानकारी देने वाले लोग तो आपने बहुत देखे होंगे. कई बार यह भी सुना होगा कि हाथों की लकीरे इंसान का भविष्य तय करने में बहुत बड़ी भूमिका निभाती हैं.

India News, India News Show, Guru Parv, Personality, Pawan Sinha
inkhbar News
  • Last Updated: December 18, 2016 05:09:18 IST

नई दिल्ली: हथेली की रेखाएं देखकर आपके भविष्य और वर्तमान की जानकारी देने वाले लोग तो आपने बहुत देखे होंगे. कई बार यह भी सुना होगा कि हाथों की लकीरे इंसान का भविष्य तय करने में बहुत बड़ी भूमिका निभाती हैं.

वैसे ये बात बहुत हद तक सभी भी है क्योंकि भारतीय ज्योतिष विद्दा की बहुत ही शाखाओं में से एक शाखा हस्तरेखा शास्त्र भी है, जिसे अंग्रेजी में ‘पॉमिस्ट्री’ कहा जाता है. आपके हाथ की अंगुलियां यह भी बताती हैं कि आपकी पसंदगी और नापसंदगी किस ओर है.

इसके साथ ही इंसान की अंगुलियां उसके मजबूत व्यक्तित्व और कमजोरी को दर्शाती हैं. चलिए आपको हाथों की अंगुलियों के इस चमत्कारिक पहलू से मिलवाते हैं. देखिए अध्यात्मिक गुरु पवन सिन्हा के साथ गुरु पर्व सिर्फ इंडिया न्यूज पर

Tags