Inkhabar
  • होम
  • गुरु पर्व
  • भ्रम और भविष्य की गुत्थी में न उलझें, वर्तमान को जीना सीखे

भ्रम और भविष्य की गुत्थी में न उलझें, वर्तमान को जीना सीखे

आज सबसे बड़ा सवाल ये बना हुआ है कि हमारा भविष्य कैसा होगा जिसकी वजह से कहीं न कहीं हम अपना आज खराब कर रहे हैं. लोगों को लगता है कि भविष्य के पीछे भागने या उसे जानने से हम उसे सबसे बेहतर बना लेंगे जबकि ऐसा होता नहीं है.

Good Luck Guru
inkhbar News
  • Last Updated: December 18, 2015 17:16:58 IST
नई दिल्ली. आज सबसे बड़ा सवाल ये बना हुआ है कि हमारा भविष्य कैसा होगा जिसकी वजह से कहीं न कहीं हम अपना आज खराब कर रहे हैं. लोगों को लगता है कि भविष्य के पीछे भागने या उसे जानने से हम उसे सबसे बेहतर बना लेंगे जबकि ऐसा होता नहीं है.
 
भविष्य के साथ-साथ लोग अक्सर भ्रम को खुद पर हावी होने देते है और फिर परेशान रहते हैं. लोग भ्रम में आकर न जाने क्या क्या नहीं करते साथ ही खुद को भ्रम से घेर कर रखते है और बाहर आने की हिम्मत नहीं करते. इस भ्रम में भूत का दिखना भी एक सवाल बना हुआ है.
 
इंडिया न्यूज के खास शो गुडलक गुरु में आध्यात्मिक गुरु पवन सिन्हा आज आपको बताएंगे कि किस तरह भ्रम से बाहर निकला जाए और भविष्य को अच्छा बनाने के लिए क्या क्या उपाय अपनाएं. साथ ही गुरु जी वर्तमान के महत्व पर भी कई बातें आपसे साझा करेंगे.
 
वीडियो में देखें पूरा शो

Tags