Inkhabar

शिव पुराण से जुड़ी बातें जानिए, रखता है अलग महत्व

शिव पुराण' का सम्बन्ध शैव मत से है जिसमें प्रमुख रूप से शिव-भक्ति और शिव-महिमा का प्रचार-प्रसार किया गया है. प्राय: सभी पुराणों में शिव को त्याग, तपस्या, वात्सल्य तथा करुणा की मूर्ति बताया गया है.

Good Luck Guru
inkhbar News
  • Last Updated: January 4, 2016 16:26:19 IST
ऩई दिल्ली. शिव पुराण’ का सम्बन्ध शैव मत से है जिसमें प्रमुख रूप से शिव-भक्ति और शिव-महिमा का प्रचार-प्रसार किया गया है. प्राय: सभी पुराणों में शिव को त्याग, तपस्या, वात्सल्य तथा करुणा की मूर्ति बताया गया है.
 
किन्तु ‘शिव पुराण’ में शिव के जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुए उनके रहन-सहन, विवाह और उनके पुत्रों की उत्पत्ति के विषय में विशेष रूप से बताया गया है. बता दें कि शिव पुराण की अराधना करने से बड़े बड़े संकटों से मुक्ति मिलती है. 
 
इंडिया न्यूज के खास शो गुडलक गुरु में आध्यात्मिक गुरु पवन सिन्हा आज शिव पुराण का महत्व तो बताएंगे साथ  ही शिव लिंग भी कितने प्रकार की होती है इस ज्ञान से भी आपकों रु-ब-रु कराएंगे.
 
वीडियो को क्लिक करके देखिए पूरा शो

Tags