Inkhabar

ग्रहों की जुगलबंदी से मिलती है ये जानकारी

नए साल के आते ही ऐसा प्रतीत हो रहा है मानो ग्रहों के बीच किसी प्रकार की जुगलबंदी होनी शुरू हो गई है. इंडिया न्यूज शो गुडलक गुरु में पवन सिन्हा बताते हैं कि ग्रह जुगलबंदी सेअपनी बात हम तक पहुंचाते हैं.

GOODLUCK GURU
inkhbar News
  • Last Updated: January 9, 2016 15:33:49 IST
नई दिल्ली. नए साल के आते ही ऐसा प्रतीत हो रहा है मानो ग्रहों के बीच किसी प्रकार की जुगलबंदी होनी शुरू हो गई है. इंडिया न्यूज शो गुडलक गुरु में पवन सिन्हा बताते हैं कि ग्रह जुगलबंदी सेअपनी बात हम तक पहुंचाते हैं. बुध जहां वक्री होकर मंगल से दृष्ट हो रहा है वहीं राहु राशि परिवर्तन करके सिंह राशि में आ रहा है.
 
राहु के सिंह राशि में आते ही,देवगुरू बृहस्पति,जो कन्या राशि में जाने की तैयारी में हैं ,राहु को देखकर कुछ और समय राहु के साथ सिंह राशि में ही रहने का मन बनाया है. इन दोनों के इस साथ पर शनि की दृष्टि रहेगी. 15 जनवरी को वक्री बुध मकर से धनु में आकर जहां मंगल की दृष्टि से बचेंगे वहीं 16 जनवरी को सूर्य धनु से मकर में जाकर मंगल से दृष्ट हो जाएंगे.
 
वीडियो पर क्लिक करके देखिए पूरा शो:
 

Tags