Inkhabar

इंटरव्यू में कैसे मिलेगी सफलता ?

किसी नौकरी के लिए इंटरव्यू की अपनी अहमियत होती है. चयन के सारे चरण पूरे करने के बाद आखिरी नंबर पर इंटरव्यू का होता है. ऐसे में अगर इंटरव्यू में आप छांट दिए जाते हैं तो आपकी सारी मेहनत बेकार जाती है.

goodluck guru, pawan sinha
inkhbar News
  • Last Updated: January 26, 2016 16:59:22 IST
नई दिल्ली. किसी नौकरी के लिए इंटरव्यू की अपनी अहमियत होती है. चयन के सारे चरण पूरे करने के बाद आखिरी नंबर पर इंटरव्यू का होता है. ऐसे में अगर इंटरव्यू में आप छांट दिए जाते हैं तो आपकी सारी मेहनत बेकार जाती है.
 
अगर आप चाहते हैं कि आपकी मेहनत पर पानी न फिरे और सफलता आपकी कदम चुने लेकिन क्या इसके उपाय है बताएंगे अध्यात्मिक गुरु पवन सिन्हा इंडिया न्यूज शो गुडलक गुरु में
 
वीडियो क्लिक कर देखिए पूरा शो

Tags