Inkhabar

गर्मी में आम बन सकता है आपका बेहतर दोस्त

जून का महीना आ गया है और सूरज अपनी प्रखर किरणों की तीव्रता से नदी और कुआं को सुखा कर वायु में रूखापन और गर्मी में होने वाले आम रोग है. गर्मी में लापरवाही के कारण सरीर में निर्जलीकरण, लू लगना, चक्कर आना, घबराहट होना आम बात है.

goodluck guru, india news
inkhbar News
  • Last Updated: May 10, 2016 11:14:37 IST

नई दिल्ली. जून का महीना आ गया है और सूरज अपनी प्रखर किरणों की तीव्रता से नदी और कुआं को सुखा कर वायु में रूखापन और गर्मी में होने वाले आम रोग है. गर्मी में लापरवाही के कारण सरीर में निर्जलीकरण, लू लगना, चक्कर आना, घबराहट होना आम बात है.

गर्मी में तरह-तरह की बीमारी से आम के उपचार से बचाव बेहतर होता है, गर्मी में आम के प्रयोग से आसानी से वजन घटा सकते है. आम के और भी फायदे बताएंगे अध्यात्मिक गुरु पवन सिन्हा इंडिया न्यूज के शो गुडलक गुरु में

वीडियो में देखे पूरा शो

Tags