Inkhabar
  • होम
  • गुरु पर्व
  • गुरु पर्व: कुंडली के ग्रहों की परेशानियों से ऐसे मिलेगा छुटकारा

गुरु पर्व: कुंडली के ग्रहों की परेशानियों से ऐसे मिलेगा छुटकारा

हममें से हरेक को अपनी समस्या बहुत बड़ी लगती है और हम चाहते हैं कि हमारी हर समस्या तुरंत दूर हो जाए. परंतु ज्योतिष के हिसाब से समस्याएं दो प्रकार की होती हैं- पहली जो ग्रह के गोचरवश आई हैं या ग्रहों की दशाओं के फलस्वरूप आई हैं.

good luck guru pawan sinha gave solutions of kundli problems
inkhbar News
  • Last Updated: September 9, 2016 05:47:05 IST
नई दिल्ली. हममें से हरेक को अपनी समस्या बहुत बड़ी लगती है और हम चाहते हैं कि हमारी हर समस्या तुरंत दूर हो जाए. परंतु ज्योतिष के हिसाब से समस्याएं दो प्रकार की होती हैं- पहली जो ग्रह के गोचरवश आई हैं या ग्रहों की दशाओं के फलस्वरूप आई हैं. 
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
ग्रह के गोचरवश आईं समस्याएं सामान्यता कम समय की होती हैं और कुछ तात्कालिक उपायों से इनके समाधान मिल जाते हैं लेकिन दूसरी तरह की कुछ समस्याएं ग्रह जनित होती हैं और ये जन्म से मृत्यु तक पीछा नहीं छोड़तीं. ऐसी परेशानियों में साधारण उपाय काम नहीं आते बल्कि हमें जीवनभर इनके उपाय करने पड़ते हैं.
 
आज के इस खास शो अध्यात्मिक गुरु पवन सिन्हा आपको हर ग्रह की विशेष परेशानियों के उपायों के बारे में बताएंगे. वीडियो में देखें पूरा शो  

Tags