Inkhabar
  • होम
  • गुरु पर्व
  • गुरु पर्व: कुंडलिनी शक्ति को कैसे जागृत करें और किस चक्र को जागृत करने से क्या मिलेगा

गुरु पर्व: कुंडलिनी शक्ति को कैसे जागृत करें और किस चक्र को जागृत करने से क्या मिलेगा

हम सभी के शरीर में शिव और शक्ति होते हैं, बस हम उन्हें जानते नहीं हैं. शिव और शक्ति के संयोग से ही हमें ताकत मिलती है और ये हमारे शरीर में ही विद्यमान होती है. इस ताकत का नाम है कुंडलिनी.

Guru Parv, Good Luck Guru Pawan Sinha on India News, goodluck guru pawan sinha, kundlini
inkhbar News
  • Last Updated: October 20, 2016 03:46:18 IST
नई दिल्ली. हम सभी के शरीर में शिव और शक्ति होते हैं, बस हम उन्हें जानते नहीं हैं. शिव और शक्ति के संयोग से ही हमें ताकत मिलती है और ये हमारे शरीर में ही विद्यमान होती है. इस ताकत का नाम है कुंडलिनी.
 
ये कुंडलिनी शक्ति ब्रह्मांड में व्याप्त सार्वभौमिक शक्ति है जो जन्म से ही व्यक्ति के अंदर विधमान होती है. कुंडलिनी के प्रतीक रुप में साढ़े तीन कुंडल लगाए सर्प के माध्यम से अभिव्यक्त किया जाता है.
 
आज के अपने विशेष शो में आध्यात्मिक गुरु पवन सिन्हा बताएंगे कि कुंडलिनी शक्ति को कैसे जागृत करें और किस चक्र को जागृत करने से क्या मिलेगा. शरीर के 7 चक्रों से कैसे मिलेगी सफलता और शरीर में कहां छुपी है वैभव की शक्ति. इसके अलावा जानें क्या है आज के दिन खास आपकी राशि में इंडिया टीवी के खास शो गुरु पर्व में. वीडियो में देखें पूरा शो

Tags