Inkhabar
  • होम
  • गुरु पर्व
  • गुरू पर्व : जीवन में कैसे रहें निगेटिविटी से दूर, जानिए उपाय

गुरू पर्व : जीवन में कैसे रहें निगेटिविटी से दूर, जानिए उपाय

ईश्वर ने हमारी भलाई की सारी वस्तुएं हमारे आस-पास ही उपलब्ध करा दी है. पर हम उसे पहचान नहीं पाते हैं. प्रकृति की जिन्हें समझ है वो बहुत लाभ में रहते हैं. इसलिए बच्चों को प्रकृति से दूर नहीं करना चाहिए.

Guru Parv, Good Luck  Guru, Good Luck Guru Pawan Sinha on India News, nature, negativity
inkhbar News
  • Last Updated: October 23, 2016 06:10:27 IST
नई दिल्ली. ईश्वर ने हमारी भलाई की सारी वस्तुएं हमारे आस-पास ही उपलब्ध करा दी है. पर हम उसे पहचान नहीं पाते हैं. प्रकृति की जिन्हें समझ है वो बहुत लाभ में रहते हैं. इसलिए बच्चों को प्रकृति से दूर नहीं करना चाहिए. प्रकृति से अच्छा कोई दोस्त नहीं और इससे अच्छा कोई संगी नहीं. 
 
जिस किसी भी घर में नकारात्मक ऊर्जा हो वहां कोई भी काम फल नहीं दे सकता. आपके टैलेंट की कोई कीमत नहीं रहेगी अगर आप इनसे छुटकारा नहीं पा सकते. आज के शो में आपको बताएंगे नकारात्मक ऊर्जा से छुटकारा पाने के क्या हैं उपाय और कैसा रहेगा आज का आपका दिन. देखिए इंडिया न्यूज का खास शो गुरु पर्व आध्यात्मिक गुरु पवन सिन्हा के साथ. 

Tags