Inkhabar
  • होम
  • गुरु पर्व
  • गुरु पर्व: कर्ज से मुक्ति और धन बचाने में इन तरीकों से मिलेगी मदद

गुरु पर्व: कर्ज से मुक्ति और धन बचाने में इन तरीकों से मिलेगी मदद

कर्ज एक ऐसा बोझ है, जो प्रत्यक्ष तो नहीं दिखता लेकिन इसका भार व्यक्ति की कमर तक तोड़ सकता है. कर्ज जब तक चुकता न हो जाए तब तक व्यक्ति को सुकून नहीं मिल पाता.

guru parv, pawan sinha, debt, money, good luck guru, astrology
inkhbar News
  • Last Updated: October 25, 2016 05:43:08 IST
नई दिल्ली. कर्ज एक ऐसा बोझ है, जो प्रत्यक्ष तो नहीं दिखता लेकिन इसका भार व्यक्ति की कमर तक तोड़ सकता है. कर्ज जब तक चुकता न हो जाए तब तक व्यक्ति को सुकून नहीं मिल पाता. 
 
वहीं, यह स्वाभाविक है कि कर्ज लेना कई बार स्वाभाविक हो जाता है और उसे चुकाना मुश्किल होता है. ऐसे में अगर आप कुछ उपाय जान लें जिनसे कर्ज से मुक्ती मिल सकती है या कर्ज से बचा जा सकता है, तो आने वाले खतरे बचा जा सकता है. 
 
कर्ज से जुड़े संकते जहां व्यक्ति की हस्त रेखाओं में देखे जा सकते हैं, तो वहीं कुछ उपाय अपनाकर कर्ज की परेशानियों से भी बचा जा सकता है. कर्ज मुक्ती और धन बचाने के उपायों के बारे में जानने के लिए देखें इंडिया न्यूज का खास शो आध्यात्मिक गुरु पवन सिन्हा के साथ. वीडियो में देखें पूरा शो-

Tags