Inkhabar
  • होम
  • गुरु पर्व
  • गुरु पर्व: धनतेरस पर झाड़ू खरीदने और दीप जलाने का महत्व

गुरु पर्व: धनतेरस पर झाड़ू खरीदने और दीप जलाने का महत्व

दिवाली आजकल पटाखे फोड़ने और एक दूसरे को गिफ्ट देने का त्यौहार बन गया है. इस त्यौहार और इससे पहले के दिनों के असल महत्व के बारे में लोग बहुत कम जानते हैं.

dhanteras, diwali, deepawali, diwali puja, diwali story, festivals, hindu festivals, indian festivals
inkhbar News
  • Last Updated: October 27, 2016 05:54:41 IST
नई दिल्ली. दिवाली आजकल पटाखे फोड़ने और एक दूसरे को गिफ्ट देने का त्यौहार बन गया है. इस त्यौहार और इससे पहले के दिनों के असल महत्व के बारे में लोग बहुत कम जानते हैं. 
 
दीपावली की शुरुआत धनतेरस से होती है. इस दिन का खास महत्व है. धनतेरस पर लोग कई तरह की चीजें खरीदते हैं लेकिन इस दिन साफ-सफाई से जुड़े सामान खरीदना जरूरी होता है. 
 
ज्योतिष में झाड़ू खरीदने का बड़ा महत्व है. इस दिन सफाई करने का भी विशेष कारण है. इसी तरह दिवाली पर हम दीप जलाते हैं लेकिन क्यों, ये बहुत कम लोग जानते हैं. दीप जलाने का व्यक्ति की मृत्यु से गहरा संबंध है. 
 
आध्यात्मिक गुरु पवन सिन्हा इन्हीं सवालों के जवाब और लक्ष्मी पूजा करने के तरीके की जानकारी दे रहे हैं. देखें इंडिया न्यूज का खास शो गुरु पर्व पवन सिन्हा जी के साथ. वीडिया में देखें पूरा शो-

Tags