Inkhabar
  • होम
  • गुरु पर्व
  • गुरु पर्व: कैसा है आपका होने वाला जीवनसाथी, ये बताएगा उसका सिग्नेचर

गुरु पर्व: कैसा है आपका होने वाला जीवनसाथी, ये बताएगा उसका सिग्नेचर

आजकल जीवन साथी चुनना बहुत कठिन काम हो गया है. बहुत देखने समझने के बावजूद भी कई बार धोखा हो जाता है. जब तक बच्चों के लिए सही जीवन साथी नहीं मिल जाता तब तक माता-पिता की चिंता बनी रहती है.

guru
inkhbar News
  • Last Updated: November 6, 2016 04:59:15 IST
नई दिल्ली. आजकल जीवन साथी चुनना बहुत कठिन काम हो गया है. बहुत देखने समझने के बावजूद भी कई बार धोखे हो जाते हैं. जब तक बच्चों के लिए सही जीवन साथी नहीं मिल जाता तब तक माता-पिता की चिंता बनी रहती है. 
 
लड़का और लड़की की कुंडली मिलाकर इस समस्या को कुछ हद सुलझाया जा सकता है. लेकिन, अमूमन लोग ठीक से कुंडली नहीं मिलाते. वे कुंडली में केवल नक्षत्र मिलाते हैं. इससे ​कहीं न कहीं चूक होने की संभावना रह जाती है. 
 
इसके अलावा एक और माध्यम इसमें मदद कर सकता है. वह है किसी व्यक्ति के हस्ताक्षर हैं. दरअसल, अधिकतर विवादों में लड़का या लड़की बुरे नहीं होते, बुराई होती है तालमेल की कमी में और विवाह सुख के ग्रहों में. इसी कमी को हम हस्ताक्षरों से जान सकते है. आध्यात्मिक गुरु पवन सिन्हा जी इंडिया न्यूज के खास शो ‘गुरु पर्व’ पर अलग-अलग हस्ताक्षरों के बारे में बता रहे हैं. पूरा शो ​वीडियो पर देखें: 
 

Tags