Inkhabar
  • होम
  • गुरु पर्व
  • गुरु पर्व: जीवन के कष्टों से छुटकारा पाने में काम आएंगे ये उपाय

गुरु पर्व: जीवन के कष्टों से छुटकारा पाने में काम आएंगे ये उपाय

हर व्यक्ति के जीवन में समस्याएं आती रहती हैं. जीवन में सुख और दुख का आना जाना तय है. खुद पर ही नहीं बल्कि परिवार पर आने वाले विपत्ति भी हमे चिताग्रस्त कर देती है.

guru parv, pawan sinha. goodluck guru, astrology, healthcare, lifestyle
inkhbar News
  • Last Updated: November 9, 2016 05:18:49 IST
नई दिल्ली. हर व्यक्ति के जीवन में समस्याएं आती रहती हैं. जीवन में सुख और दुख का आना जाना तय है. खुद पर ही नहीं बल्कि परिवार पर आने वाले विपत्ति भी हमे चिंताग्रस्त कर देती है.
 
बच्चों की बीमारी, संतान न होना या होकर भी उसका सुख न मिलना ये सभी दिक्कत ऐसी हैं​ कि व्यक्ति के पास सबकुछ होकर भी उसे सुखी नहीं रहने देतीं. वहीं, कई बार संपत्ति की हानी भी उसकी दिक्कत का कारण बनती है. 
 
इतना ही नहीं कई बार साधारण बीमारी भी लंबे समय तक ठीक नहीं हो पाती. इन सभी कष्टों से निदान के उपाय बताएंगे आध्यात्मिक गुरु पवन सिन्हा जी इंडिया न्यूज के शो गुरु पर्व पर. पूरा शो वीडियो में देखें.

Tags