Inkhabar
  • होम
  • गुरु पर्व
  • गुरु पर्व: बदले हुए हालात में कैसे मिलेगी आर्थिक उन्नति

गुरु पर्व: बदले हुए हालात में कैसे मिलेगी आर्थिक उन्नति

भारत आज बदलाव की ओर जा रहा है. भारतीय संस्कृति पुर्नजागरण की ओर जा रही है. ऐसे समय में कौन टिकेगा और उन्नति कौन करेगा. बदले हुए हालात में किसे मिलेगी आर्थिक उन्नति ये आपके हाथों की लकीरें बता देती हैं.

Guru Parv, Good Luck Guru Pawan Sinha on India News, Astrology, Economical Problems, Prosperity
inkhbar News
  • Last Updated: November 16, 2016 05:17:08 IST
नई दिल्ली. भारत आज बदलाव की ओर जा रहा है. भारतीय संस्कृति पुर्नजागरण की ओर जा रही है. ऐसे समय में कौन टिकेगा और उन्नति कौन करेगा. बदले हुए हालात में किसे मिलेगी आर्थिक उन्नति ये आपके हाथों की लकीरें बता देती हैं. 
 
भारत को अभी बेहतर स्थिति में आने में वक्त लगेगा. किसी भी सेट पैटर्न के बदलने से थोड़ी परेशानी तो होती ही है. इसलिए अभी कष्ट का समय चलेगा. इसी गाढ़े वक्त में जो लोग खुद को संभाल लेते हैं और सही रास्ते पर चलते हैं तो उनलोगों की आर्थिक स्थिति बाकी लोगों की अपेक्षा बेहतर हो जाएगी.
 
तकरीबन दो से ढाई महीने का समय अभी उथल-पुथल भरा रहेगा. इस समय को अच्छे से स्टडी करके गुजारने की जरुरत है. 
 
इसी विषय पर हाथ के माध्यम से बताएंगे उपाय, साथ ही दिन की शुरुआत कैसे करनी है, क्या सावधानी रखनी है, क्या उपाय करने हैं ये भी बताएंगे इंडिया न्यूज के खास शो गुरु पर्व में आध्यात्मिक गुरु पवन सिन्हा जी. वीडियो में देखें पूरा शो-

Tags