Inkhabar
  • होम
  • गुरु पर्व
  • गुरु पर्व: पूजा में क्यों किया जाता है पान के पत्ते का इस्तेमाल

गुरु पर्व: पूजा में क्यों किया जाता है पान के पत्ते का इस्तेमाल

सनातक संस्कृति के आध्यात्मिक तत्व हमें विश्व में सबसे अलग और एक खास पहचान देते हैं. ऐसे तत्वों का हमारे जीवन पर सीधा प्रभाव पढ़ता है. खास बात यह है कि इन सभी चीजों का हम अपने जीवन में इस्तेमाल भी करते हैं, लेकिन हम में से कई लोग इन बातों से अंजान रहते हैं कि इसका प्रयोग क्यों किया जाता है.

Guru parv in Hindi, Guru Parv, Good Luck Guru Pawan Sinha on India News, Good Luck Guru with Pawan Sinha, Astrology, betel leaves, betel leaves in worship
inkhbar News
  • Last Updated: November 20, 2016 08:11:32 IST
नई दिल्ली. सनातक संस्कृति के आध्यात्मिक तत्व हमें विश्व में सबसे अलग और एक खास पहचान देते हैं. ऐसे तत्वों का हमारे जीवन पर सीधा प्रभाव पढ़ता है. खास बात यह है कि इन सभी चीजों का हम अपने जीवन में इस्तेमाल भी करते हैं, लेकिन हम में से कई लोग इन बातों से अंजान रहते हैं कि इसका प्रयोग क्यों किया जाता है.
 
हम यह तो जानते हैं कि पूजा में पान का पत्ता चढ़ाया जाता हैं, लेकिन ये बहुत ही कम लोग जानते हैं कि यह क्यों चढ़ाया जाता है. इसके अलावा पान के पत्ते कते साथ रूपए का सिक्का क्यों चढ़ाया जाता है, साथ ही कलावा क्यों बांधा जाता है? ऐसी कई बातें होती हैं जो हम अपने जीवन में करते जरूर हैं, लेकिन इसका महत्व बहुत ही कम लोग जानते हैं.
 
वीडियो में आध्यात्मिक गुरु पवन सिन्हा के साथ देखिए खास शो गुरु पर्व…

 

Tags