Inkhabar

गुरु पर्व : हाथ में छिपा है बच्चों की सेहत का राज !

कोई भी जन्म से ही विद्वान नहीं होता है. कोई भी इंसान पहले बच्चा ही होता है और फिर धीरे-धीरे वह सीखता है. इंसान जैसे-जैसे बड़ा होता है वैसे-वैसे उसके अंदर सीखने की ललक पैदा होती है.

Guru Parv, India News, Health of Children, Astrology, Jyotish, pavan sinha
inkhbar News
  • Last Updated: December 27, 2016 05:06:05 IST
नई दिल्ली : कोई भी जन्म से ही विद्वान नहीं होता है. कोई भी इंसान पहले बच्चा ही होता है और फिर धीरे-धीरे वह सीखता है. इंसान जैसे-जैसे बड़ा होता है वैसे-वैसे उसके अंदर सीखने की ललक पैदा होती है.
 
वैसे आप ये नहीं जानते होंगे कि बच्चों की सेहत का राज उनकी हथेली में होता है. बच्चों को हथेली में कुछ रेखाएं होती हैं जिनसे पता चलता है कि आने वालों दिनों में उनकी सेहत कैसी रहने वाली है.
 
 
बच्चों की पढ़ाई की बात करें तो वे पढ़ाई से इसलिए भागते हैं क्योंकि उन्हें लगता है कि पढ़ाई उनके लिए नहीं है. ऐसे में बच्चे के माता-पिता को उस पर ध्यान देना होता है.
 
 
वीडियो में देखें पूरा शो

Tags