Inkhabar

गुरु पर्व: आखिर क्यों आती है रिश्तों में दरार ?

आजकल रिश्तो की अहमियत कम होती जा रही है. कभी-कभी कुछ रिश्ते बिना किसी कारण के ही टूट जाते हैं और कभी-कभी चाहते हुए भी लोग रिश्ते नहीं निभा पाते. कई बार ऐसा भी होता है कितनी भी कोशिश करो फिर भी सब कुछ खत्म हो जाता है.

Relationship,  Guru Parv, Pawan Sinha, spiritual news in hindi, religious news in hindi, India News
inkhbar News
  • Last Updated: February 4, 2017 05:46:54 IST
नई दिल्ली:आजकल रिश्तो की अहमियत कम होती जा रही है. कभी-कभी कुछ रिश्ते बिना किसी कारण के ही टूट जाते हैं और कभी-कभी चाहते हुए भी लोग रिश्ते नहीं निभा पाते. कई बार ऐसा भी होता है कितनी भी कोशिश करो फिर भी सब कुछ खत्म हो जाता है. 
 
यहां भी पढ़ें- गुरु पर्व: आपका बच्चा कैसे बनेगा निडर और ताकतवर ?
 
इसके कई कारण होते हैं लेकिन लोग समझ नहीं पाते. लेकिन इसके लिए आप कई उपायों को जरूर अपना सकते हैं. रिश्ते टूटने के पीछ ग्रहों का भी स्थान है. सूर्य और मंगल रिश्ते को तोड़ते जबकि चंद्रमा रिश्ते को जोड़ने का काम करता है. इसके अलावा अगर आप अपने रिश्ते को हमेशा जीवंत रखना चाहते हैं तो ईमानदारी के साथ निभाएं.
 
 
आखिर क्यों रिश्ते क्यों टूट जाते हैं. क्यों आ जाती है रिश्तों में दरार, अपने रिश्ते पर कैसे कंट्रोल करें और मजबूत रिश्तों के लिए क्या करें क्या न करें आपके सवालों के जवाब देंगे आध्यात्मिक गुरू पवन सिन्हा सिर्फ इंडिया न्यूज के खास शो गुरु पर्व में.  

Tags