Inkhabar
  • होम
  • गुरु पर्व
  • गुरु पर्व: मेहनत के बाद भी लाभ क्यों नहीं मिल पाता है ?

गुरु पर्व: मेहनत के बाद भी लाभ क्यों नहीं मिल पाता है ?

कभी-कभी ऐसा होता है कि कई लोग बहुत मेहनत करते हैं फिर उनके काम नहीं बन पाते हैं. उनके काम में कई बाधाएं आती हैं. लाख कोशिशों के बाद भी जिंदगी में एक के बाद एक परेशानियां आती रहती है और जीवन में सूकून नहीं मिल पाता.

Guru parv, success, hard work,  Pawan Sinha, success, Indian caves spiritual news in hindi, religious news in hindi, India News, Astrology News
inkhbar News
  • Last Updated: February 17, 2017 05:37:38 IST
नई दिल्ली: कभी-कभी ऐसा होता है कि कई लोग बहुत मेहनत करते हैं फिर उनके काम नहीं बन पाते हैं. उनके काम में कई बाधाएं आती हैं. लाख कोशिशों के बाद भी जिंदगी में एक के बाद एक परेशानियां आती रहती है और जीवन में सूकून नहीं मिल पाता.
 
 
मेहनत के बाद भी लाभ नहीं मिल पाता, तरक्की रुक जाती है. ऐसा इसलिए होता है क्योंकि भाग्य साथ नहीं देता है. भाग्य को जीवन में बहुत महत्वपूर्ण योगदान है. जिनकी कुंडली का मुख्य ग्रह और भाग्यकारक ग्रह कमजोर होता है उनके साथ ही ऐसा होता है.
 
 
आखिर नए काम में सफलता क्यों नहीं मिलती, काम बनते-बनते क्यों रूक जाते हैं, कैसे आपके रुके हुए काम बन जाएंगे. इन सभी सवालों के अचूक उपाय बता रहे हैं आध्यात्मिक गुरू पवन सिन्हा इंडिया न्यूज के खास कार्यक्रम गुरु पर्व में.

Tags