Inkhabar
  • होम
  • गुरु पर्व
  • गुरु पर्व: जानिए आपके पैसे को बचाने वाले उपाय क्या हैं ?

गुरु पर्व: जानिए आपके पैसे को बचाने वाले उपाय क्या हैं ?

आजकल हर घर में कोई न कोई परेशानी देखने को मिलती है. कुछ लोगों के भाग्य में अचानक धन डूबने के योग आ जाते हैं. बिना किसी वजह से आपके रुपए सार खर्च होने लगते हैं.

Guru Parv,save money, home, peace, Pawan Sinha, spiritual news in hindi, religious news in hindi, India News
inkhbar News
  • Last Updated: March 1, 2017 05:31:21 IST

नई दिल्ली: आजकल हर घर में कोई न कोई परेशानी देखने को मिलती है. कुछ लोगों के भाग्य में अचानक धन डूबने के योग आ जाते हैं. बिना किसी वजह से आपके सारे रुपए खर्च होने लगते हैं. 

यहां भी पढ़ें- गुरु पर्व: क्या कहती हैं आपकी आंखें ?

दरअसल ऐसा इसलिए होता है क्योंकि राहू की महादशा का काफी प्रभाव होता है. अगर आप पर यह दशा पर चल रही है तो सावधान होकर चलें. इसके लिए बताए गए उपायों को जरूर अपनाएं.

यहां भी पढ़ें- गुरु पर्व: शनि क्यों बनता है विकट परेशानियों का कारण ?

फाल्गुनी नक्षत्र में अनार की पेड़ की थोड़ी सी जड़ निकालकर गले में पहने.  छह महीने तक कपूर को जेब में रखें.  इससे अचानक डूब रहे धन रुक जाएंगे. इससे आपको कोई लाभ हो या न हो लेकिन आपके होने वाली हानि कम हो जाएगी.

यहां भी पढ़ें- गुरु पर्व: कम उम्र में ही क्यों झड़ने लगते हैं बाल ?

धन को बचाने वाले उपयों के अलावा आपके घर की जमीन अच्छी न हो तो क्या करें, आखिर क्यों सेवकों का सुख नहीं मिलता है और इससे जुड़े कई सवालों के जवाब दे रहे हैं आध्यात्मिक गुरू पवन सिन्हा इंडिया न्यूज के खास कार्यक्रम गुरु पर्व में..

Paste

Tags