नई दिल्ली. भविष्य देखने के लिए हाथ और सितारों को महत्त्वपूर्ण माना गया है. लेकिन क्या आपको पता है कि आप भविष्य को दूसरे तरीकों से भी जान सकते हैं.
इंडिया न्यूज शो गुडलक गुरु में आध्यात्मिक गुरु पवन सिन्हा बताते हैं कि घर की दीवारें, खिड़कियों की आवाज और ऐसी ही कई चीजें आपके भविष्य के बारे में बता सकते हैं. साथ ही आप इसे जानकर बुरे भविष्य फल को रोक सकते हैं.(वीडियो में देखिए गुडलक गुरु…)