Inkhabar

गुरु पर्व: मूलांक और भाग्यांक में क्या अंतर है ?

जिस तरह भाग्यांक का बहुत महत्व होता है उसी तरह मूलांक का भी बहुत महत्व होता है. दोनों काफी महत्वपूर्ण माने जाते हैं. मूलांक आपकी जन्मतिथि का जोड़ होता है. जिन लोगों का भाग्यांक और मूलांक दोस्त होते हैं उनकी किस्मत कम संघर्ष से बेहतर हो जाती है या फिर उन्हें किसी का सहयोग मिल जाता है.

Guru Parv, Pawan Sinha, Spiritual Guru, Mulank, Bhagyank, spiritual news, India News, religious news in hindi
inkhbar News
  • Last Updated: March 4, 2017 06:42:30 IST
नई दिल्ली: जिस तरह भाग्यांक का बहुत महत्व होता है उसी तरह मूलांक का भी बहुत महत्व होता है. दोनों काफी महत्वपूर्ण माने जाते हैं. मूलांक आपकी जन्मतिथि का जोड़ होता है. जिन लोगों का भाग्यांक और मूलांक दोस्त होते हैं उनकी किस्मत कम संघर्ष से बेहतर हो जाती है या फिर उन्हें किसी का सहयोग मिल जाता है.
 
गुरु पर्व: पूजा के लिए सामग्री का चयन कैसे करें ?
 
मूलांक अच्छा होने से सफलता मिलती है. मूलांक आपके भाग्य और दुर्भाग्य के बारे में भी बताता है. मूलांक और भाग्यांक की दोस्ती होना बहुत फायदेमंद माना जाता है. 
 
गुरु पर्व: क्या कहती हैं आपकी आंखें ?
 
कुंडली की कमी को कैसे दूर करें, कैसे निकाले अपना मूलांक, सफलता और भाग्योदय के अचूक उपाय के बारे में आपको बता रहे हैं आध्यात्मिक गुरू पवन सिन्हा इंडिया न्यूज के खास कार्यक्रम गुरु पर्व में...

Tags