Inkhabar
  • होम
  • गुरु पर्व
  • गुरु पर्व: रावण से पहले सीता हरण का प्रयास किसने किया ?

गुरु पर्व: रावण से पहले सीता हरण का प्रयास किसने किया ?

हमें तो ये पता है कि रावण ने ही मां सीता का अपहरण किया था, लेकिन मां सीता पर खतरा रोज ही रहता था. राम और लक्ष्मण राजकुमार थे, प्रतिष्ठित राजा के पुत्र थे, उनकी सुरक्षा पर खतरा हर वक्त मंडराता था.

Guru Parv, Pawan Sinha, Ramayana, Secrets of ramayana, spiritual news in hindi, religious news in hindi, India News
inkhbar News
  • Last Updated: March 25, 2017 05:22:24 IST
नई दिल्ली : हमें तो ये पता है कि रावण ने ही मां सीता का अपहरण किया था, लेकिन मां सीता पर खतरा रोज ही रहता था. राम और लक्ष्मण राजकुमार थे, प्रतिष्ठित राजा के पुत्र थे, उनकी सुरक्षा पर खतरा हर वक्त मंडराता था.
 
चू्ंकि उन्होंने राक्षसों का संहार भी किया था इसलिए राक्षस उनसे चिढ़ते भी बहुत थ, वनवास के समय राम, सीता और लक्ष्मण वन में रहते थे, ऐसे वन में जहां खूंखार और खतरनाक राक्षसों का खतरा हमेशा बना रहता था.
 
 
हमने हमेशा से ही यही सुना था कि रावण ने ही सबसे पहले सीता का हरण किया था, लेकिन आपको नहीं पता कि मां सीता के हरण का प्रयास पहले भी किया जा चुका था.
 
रामायण से जुड़े रहस्यों के बारे में आपको बताएंगे आध्यात्मिक गुरु पवन सिन्हा इंडिया न्यूज़ के खास कार्यक्रम गुरु पर्व में.

Tags