Inkhabar

गुरु पर्व: राहू-केतु क्यों करते हैं परेशान ?

राहू-केतु को लेकर सबके मन बहुत डर होता है. सबको लगता है कि इस इसकी दशा से अब सब बर्बाद हो जाएगा. आपको पता है आखिर राहू-केतु है क्या. इसे जानना आपके लिए बहुत जरूरी है क्योंकि इससे आपको बहुत परेशानी होती है.

Guru Parv, spiritual guru,Raahu Ketu, Pawan Sinha, India News, spiritual news in hindi, religious news in hindi
inkhbar News
  • Last Updated: April 14, 2017 08:21:11 IST
नई दिल्ली: राहू-केतु को लेकर सबके मन बहुत डर होता है. सबको लगता है कि इस इसकी दशा से अब सब बर्बाद हो जाएगा. आपको पता है आखिर राहू-केतु है क्या. इसे जानना आपके लिए बहुत जरूरी है क्योंकि इससे आपको बहुत परेशानी होती है. ज्योतिष में राहु और केतु को दुष्ट ग्रह मानने का सबसे बड़ा कारण है क्योंकि अधिकतम ग्रहों के विपरीत इन दोनों ग्रहों से व्यक्ति के जीवन पर सामान्यतया बुरे प्रभाव पड़ते हैं. पहले आपको बताते हैं राहु के प्रभाव के बारे में. राहु के प्रभाव से व्यक्ति को बहुत ज्यादा गुस्सा आता है वो हर समय चिढ़ा हुआ होता है. ऐसे व्यक्ति को नशे की लत जल्दी लगती है.
 
राहू-केतु मजबूत करने का तरीका, राहू दशा में कौनसी परेशानियां होंगी, दांपत्य जीवन पर राहू का प्रभाव, केतु किसके साथ कैसा व्यवहार करता है है आपके इन सवालों के जवाब दे रहे हैं आध्यात्मिक गुरू पवन सिन्हा इंडिया न्यूज के खास कार्यक्रम गुरु पर्व में.
 

Tags