Inkhabar
  • होम
  • गुरु पर्व
  • अंगुलियों के चक्र भी बताते हैं आपकी जिंदगी के बारे में?

अंगुलियों के चक्र भी बताते हैं आपकी जिंदगी के बारे में?

हाथ की रेखाओं की तरह अंगुलियों के चक्र भी आपके जीवन में तनाव और सफलता से जुड़ी चीजों के बारे में बताते हैं. इंडिया न्यूज शो गुडलक गुरु में पवन सिन्हा बताते हैं कि जिनकी अंगुलियों में ज्यादा चक्र होते हैं. वह जिद्दी बहुत होते हैं. उनका दिमाग कभी नहीं सोता.

Circles in your fingers,goodluck guru
inkhbar News
  • Last Updated: October 29, 2015 09:01:48 IST
नई दिल्ली. हाथ की रेखाओं की तरह अंगुलियों के चक्र भी आपके जीवन में तनाव और सफलता से जुड़ी चीजों के बारे में बताते हैं. इंडिया न्यूज शो गुडलक गुरु में पवन सिन्हा बताते हैं कि जिनकी अंगुलियों में ज्यादा चक्र होते हैं. वह जिद्दी बहुत होते हैं. उनका दिमाग कभी नहीं सोता.
 
अगर सारी अंगुलियों में गोल चक्र हो तो आप हमेशा तनाव से घिरे रहते हैं. चार-पांच अंगुलियों में चक्र का होना व्याकुलता पैदा करता है. ऐसे लोग अगर तनाव मुक्ति का अभ्यास करें तो उनकी किश्मत चमक जाती है. 
 
वीडियो पर क्लिक करके देखिए पूरा शो:

Tags