Inkhabar

गुरु मंत्र : बेडरूम में टीवी रखने से क्या होगी परेशानी ?

हम हमारे घर को सजाने के लिए बहुत से सामान रखते हैं, जिसमें से ज्यादातर ऐसे सामान होते हैं जो हमारी जरूरत होते हैं तो कई ऐसे सामान होते हैं जो केवल घर की सुंदरता बढ़ाते हैं.

Gurumantra, astro scientist, GD Vashist, TV, TV IN bedroom, religious news, spiritual news
inkhbar News
  • Last Updated: April 18, 2017 05:56:55 IST
नई दिल्ली : हम हमारे घर को सजाने के लिए बहुत से सामान रखते हैं, जिसमें से ज्यादातर ऐसे सामान होते हैं जो हमारी जरूरत होते हैं तो कई ऐसे सामान होते हैं जो केवल घर की सुंदरता बढ़ाते हैं.
 
घर के हर कोने, हर कमरे को सुंदर बनाने के लिए हम कई तरह की चीजों से सजावट करते हैं. घर का सबसे मुख्य कमरा होता है बेडरूम. शयन कक्ष ऐसा कमरा होता है जहां हम दिनभर की थकावट के बाद आराम करते हैं.
 
 
बेडरूम में हम अधिकतर ऐसे सामान रखते हैं जो हमें सुकून देते हैं या फिर हमारा मनोरंजन करते हैं या फिर हमारे काम के होते हैं. लगभग सभी के बेडरूम में टीवी होती ही है. टीवी ऐसी चीज है जो शयन कक्ष का महत्वपूर्ण हिस्सा है, लेकिन बेडरूम में टीवी रखने से भी कुछ समस्या होती हैं.
 
बेडरूम में टीवी रखने से क्या समस्या होती हैं और क्या है इनका समाधान बताएंगे एस्ट्रो साइंटिस्ट जीडी वशिष्ठ इंडिया न्यूज़ के खास कार्यक्रम गुरु मंत्र में.

Tags