Inkhabar

गुरु मंत्र: बालों का रंग कैसे लाएगा सौभाग्य ?

अक्सर लोग बालों को घना और काला बनाने के लिए बहुत मेहनत करते हैं. इसके लिए वो घर ही कई होम रेमेडीज भी ट्राई करते हैं लेकिन क्या आपको पता है कि बालों के रंग से आपकी किस्मत का भी पता चलता है. बालों के रंग से सौभाग्य आता है.

Gurumantra, astro scientist, GD Vashist, Hair, Face, Teeth, religious news, spiritual news, India News
inkhbar News
  • Last Updated: April 24, 2017 10:08:58 IST
नई दिल्ली: अक्सर लोग बालों को घना और काला बनाने के लिए बहुत मेहनत करते हैं. इसके लिए वो घर ही कई होम रेमेडीज भी ट्राई करते हैं लेकिन क्या आपको पता है कि बालों के रंग से आपकी किस्मत का भी पता चलता है. बालों के रंग से सौभाग्य आता है. 
 
इसके अलावा आपको दांतो का रंग और नाखून भी भविष्य के संकंट से बचाते हैं.  इससे होने वाले फायदों के बारे में आपको बताते हैं. काले, घने और मोटे बाल वाले भोले होते हैं लेकिन उन्हें मेहनत कता उचित फल नहीं मिलता. अच्छे बाल वाले 15-21 की आयु तक संभलकर रहें. 
 
फिटकरी से दांत साफ करें और साबुत मूंग का दान करें. गेंदा के फूल प्रभु को अर्पित करें. आपके दांत आपकी सोच को दर्शाते हैं. तांबे के बर्तन में साबुत मूंग डालकर प्रवाहित करें.बुधवार के दिन लाल फिटकरी को प्रवाहित करें. इसके अलावा भगवान शिव की पूजा से मानसिक शांति मिलेगी.
 
चेहरे में कहां छिपी है किस्मत की चाबी,बालों का रंग कैसे लाएगा सौभाग्य, दांतों से कैसे चमकेगी किस्मत, नाखून भविष्य के संकट से कैसे बचाते हैं, बालों से किस्मत और परेशानी जान सकते हैं, महादेव हमारी परेशानियों को कैसे दूर करेंगे. आपके इन सवालों के जवाब दे रहे हैं एस्ट्रो साइंटिस्ट जीडी वशिष्ठ इंडिया न्यूज़ के खास कार्यक्रम गुरु मंत्र में.

Tags