Inkhabar

गुरु मंत्र: घर में कहां होना चाहिए किचन और बाथरूम ?

अक्सर लोग अपने घरों को वास्तु के हिसाब से बनवाते हैं वहीं कुछ लोग इस बात पर बिल्कुल ध्यान भी नहीं देते हैं. ये बात एकदम सही है कि वास्तु के हिसाब से घर बनवाना शुभ माना जाता है. इसके अलावा घर में सामान रखने की दिशा से भी जीवन प्रभावित होता है.

Guru mantra, house and kitchen, vastu, astro scientist, GD Vashist, religious news, spiritual news
inkhbar News
  • Last Updated: April 25, 2017 07:11:55 IST
नई दिल्ली: अक्सर लोग अपने घरों को वास्तु के हिसाब से बनवाते हैं वहीं कुछ लोग इस बात पर बिल्कुल ध्यान भी नहीं देते हैं. ये बात एकदम सही है कि वास्तु के हिसाब से घर बनवाना शुभ माना जाता है. इसके अलावा घर में सामान रखने की दिशा से भी जीवन प्रभावित होता है.
 
वास्तु के मुताबिक दक्षिण मुखी घर में सबसे ज्यादा परेशानी आती है वहीं पश्चिम दिशा में रसोई होने से सेहत खराब होगी. हमेशा इस बात का ध्यान रखें कि घर के शुरुआती हिस्से में किचन बनवाएं और इसके साथ ही मेगनेट के आस-पास इलेक्टॉनिक सामान न हो इसका पूरा खयाल रखें. अगर आपको अपने घर को वास्तु के हिसाब से रखना है तो इसके नाम पर गैर-जरूरी तोड़फोड़ नहीं करें. बिना तोड़फोड़ किए आप वास्तु को सुधार सकते हैं.
 
टीवी, फ्रिज और वॉशिंग मशीन रखने की शुभ दिशा क्या होनी चाहिए, बिना तोड़फोड़ घर को शुभ वास्तु मिलेगा, किस दिशा में हो आपको घर का मुख्य द्वार, कहां आलमारी रखने से सौभाग्य मिलेगा, दिशाएं हमे कैसे प्रभावित करती हैं आपके इन सवालों के जवाब दे रहे हैं एस्ट्रो साइंटिस्ट जीडी वशिष्ठ इंडिया न्यूज़ के खास कार्यक्रम गुरु मंत्र में.

Tags