Inkhabar

गुरु मंत्र : सपने में क्या देखने से मिलती है कामयाबी ?

हम सोते वक्त सपने में अधिकतर ऐसी चीजें या घटनाएं देखते हैं जिनके बारे में हमारा दिमाग हमेशा सोचता है. ऐसी बातें जिनके बारे में हम हमेशा कुछ न कुछ सोचते रहते हैं वह अधिकतर हमें सपने में भी दिखाई देती हैं.

Gurumantra, astro scientist, GD Vashist, Dreams, Secrets of dreams, religious news, spiritual news, India News
inkhbar News
  • Last Updated: April 27, 2017 09:26:58 IST
नई दिल्ली : हम सोते वक्त सपने में अधिकतर ऐसी चीजें या घटनाएं देखते हैं जिनके बारे में हमारा दिमाग हमेशा सोचता है. ऐसी बातें जिनके बारे में हम हमेशा कुछ न कुछ सोचते रहते हैं वह अधिकतर हमें सपने में भी दिखाई देती हैं.
 
लेकिन कई बार हमारे सपने में हम ऐसी घटनाएं भी देखते हैं जिनके बारे में हम कभी सोचते भी नहीं हैं या ऐसी बातें जिनका कहीं से कहीं तक हमसे कोई संबंध नहीं होता है. 
 
हमें जो भी सपने आते हैं उनका कोई न कोई मतलब जरूर होता है, लेकिन हमें सपनों का मतलब पता नहीं होता है. हर सपना हमें कोई न कोई संकेत जरूर देता है. हर सपना कोई न कोई संदेश जरूर देता है. 
 
यहां भी पढ़ें- गुरु मंत्र : शनि के प्रभाव से होने वाली बीमारियों के अचूक उपाय
 
कई ऐसे सपने आते हैं जो कामयाबी का संकेत देते हैं. सपनों से जुड़ा हर राज बताएंगे एस्ट्रो साइंटिस्ट जीडी वशिष्ठ इंडिया न्यूज़ के खास कार्यक्रम गुरु मंत्र में.

यहां भी पढ़ें- गुरु मंत्र : शनि के प्रभाव से होने वाली बीमारियों के अचूक उपाय

Tags