Inkhabar

गुरु मंत्र: शनि के उपाय से शराब छोड़ना होगा आसान

शराब की लत बहुत बुरी होती है. शराब की लत एक बार लग जाती है तो जल्दी नहीं छुटने का नाम नहीं लेती. आपको पता है ऐसा क्यों होता है ऐसा शनि के प्रभाव से भी होता है. शनि और शराब और बहुत गहरा संबंध है.

Guru mantra, Sharab, Shani, Gurumantra, astro scientist, GD Vashist, Dreams, Secrets of dreams, religious news, spiritual news, India News
inkhbar News
  • Last Updated: April 29, 2017 06:35:12 IST
नई दिल्ली: शराब की लत बहुत बुरी होती है. शराब की लत एक बार लग जाती है तो जल्दी नहीं छुटने का नाम नहीं लेती. आपको पता है ऐसा क्यों होता है ऐसा शनि के प्रभाव से भी होता है. शनि और शराब और बहुत गहरा संबंध है.
 
शनि के कुछ योग यह मनुष्य को शराबी बना देती है. शनि ग्रह के प्रकोप से यह मनुष्य को शराब का आदि बना देता है. इसके अलावा शनि के लिए ऐसा भी कहा जाता है जब शनि अपने प्रभाव में आता है तो व्यक्ति से सबकुछ छीनकर चला जाता है. 
 
शराब और शनि का क्या कनेक्शन है, शराब की लत से कैसे मिलेगी मुक्ति, कुंडली में शनि के शुभ और अशुभ प्रभाव, शनि के प्रकोप से बचाने वाले उपाय, शराब की लत से छुटकारा पाने के उपाय, कुंडली में शनि के शुभ और अशुभ प्रभाव इन सवालों के जवाब दे रहे हैं एस्ट्रो साइंटिस्ट जीडी वशिष्ठ इंडिया न्यूज़ के खास कार्यक्रम गुरु मंत्र में.
 

Tags