Inkhabar

गुरु मंत्र: शादी के बाद क्यों नहीं पनपता है प्यार

अक्सर ऐसा होता है कि शादी के बाद पति-पत्नी के झगड़े शुरू हो जाते हैं. पति और पत्नी दोनों को लगने लगता है कि अब प्यार उनके बीच में कम हो रहा है. इसके अलावा दोनों के बीच शक भी पैदा होने लगता है.

Guru mantra, Marriage, love, fight, Gurumantra, astro scientist, GD Vashist, Dreams, Secrets of dreams, religious news, spiritual news, India News
inkhbar News
  • Last Updated: April 30, 2017 09:00:36 IST
नई दिल्ली: अक्सर ऐसा होता है कि शादी के बाद पति-पत्नी के झगड़े शुरू हो जाते हैं. पति और पत्नी दोनों को लगने लगता है कि अब प्यार उनके बीच में कम हो रहा है. इसके अलावा दोनों के बीच शक भी पैदा होने लगता है.
 
कभी-कभी ऐसा भी होने लगता है कि शादी के बाद तरक्की होनी बंद हो जाती है. आपको पता है ऐसा क्यों होता है. दरअसल शादी से पहले कुंडली मिलाना बिल्कुल सही माना जाता है. इसलिए हमेशा कुंडली मिलाकर ही शादी करनी चाहिए. इसके अलावा अगर आपकी पत्नी या पति रूठ जाए तो इसके कई उपाय भी हैं. इन सबमें ग्रहों को भी मुख्य योगदान होता है.
 
परिवार में छोटी-छोटी बात पर क्यों है कलह, रूठे पति और नाराज पत्नी को मनाने के उपाय, शादी के बाद क्यों नहीं पनपता है प्यार, पति-पत्नी के बीच शक पैदा करने वाला ग्रह, शादी के बाद क्यों नहीं होती तरक्की, शादी के बाद क्यों रहती है सेहत खराब आपके अचूक सवालों के जवाब दे रहे हैं एस्ट्रो साइंटिस्ट जीडी वशिष्ठ इंडिया न्यूज के खास प्रोग्राम गुरु मंत्र में.

Tags