Inkhabar

गुरु मंत्र: गाड़ी में कौन से भगवान की तस्वीर लगाएं ?

आजकल अक्सर सड़क दुर्घटनाएं सुनने को मिलती रहती है. कभी-कभी आप अपनी तरफ से पूरी तैयारी और सावधानी के साथ चलते हैं इसके बावजूद टक्कर हो जाती है. सड़क हादसा एक तो आपकी लापरवाही से होता है या तो सामने वाले की.

Gurumantra, astro scientist, GD Vashist, kundali, Road accident, Precautions, religious news, spiritual news, India News
inkhbar News
  • Last Updated: May 4, 2017 06:07:01 IST
नई दिल्ली: आजकल अक्सर सड़क दुर्घटनाएं सुनने को मिलती रहती है. कभी-कभी आप अपनी तरफ से पूरी तैयारी और सावधानी के साथ चलते हैं इसके बावजूद टक्कर हो जाती है. सड़क हादसा एक तो आपकी लापरवाही से होता है या तो सामने वाले की. 
 
क्या आपको पता है कि इसका संबंध भी दोष से होता है. अगर आप अपनी गाड़ी में भगवान, गाड़ी का रंग और लकी नंबर निर्धारित कर लें तो इससे बचा जा सकता है. कुंडली में दुर्घटना से बचने के उपाय होते हैं.
 
आपकी गाड़ी का लकी रंग क्या है,  गाड़ी में कौन से भगवान की तस्वीर लगाएं, कुंडली कैसे बताती है गाड़ी का लकी नंबर, दूसरे की वजह से होने वाली दुर्घटना से कैसे बचें, क्या पार्किंग की सही-गलत दिशा होती है, शनि, बुध और मंगल एक्सीडेंट से बचाएंगे आपको बता रहे हैं एस्ट्रो साइंटिस्ट जीडी वशिष्ठ इंडिया न्यूज़ के खास कार्यक्रम गुरु मंत्र में.

Tags