Inkhabar
  • होम
  • गुरु मंत्र
  • गुरु मंत्र: आपको सरकारी नौकरी मिलेगी या प्राइवेट नौकरी ?

गुरु मंत्र: आपको सरकारी नौकरी मिलेगी या प्राइवेट नौकरी ?

अक्सर लोग अपने करियर को लेकर ज्यादातर चिंतित रहते हैं. हर कोई नौकरी को लेकर चिंतित रहता है. सोचता है कि प्राइवेट नौकरी लगेगी या फिर सरकारी नौकरी लगेगी क्योंकि नौकरी करना हर इंसान की जरूरत होती है और भविष्य तय होता है.

Gurumantra, astro scientist, GD Vashist, kundali,jobs, Career, govt jobs, religious news, spiritual news, India News
inkhbar News
  • Last Updated: May 5, 2017 06:27:44 IST
नई दिल्ली: अक्सर लोग अपने करियर को लेकर ज्यादातर चिंतित रहते हैं. हर कोई नौकरी को लेकर चिंतित रहता है. सोचता है कि प्राइवेट नौकरी लगेगी या फिर सरकारी नौकरी लगेगी क्योंकि नौकरी करना हर इंसान की जरूरत होती है और भविष्य तय होता है.
 
नौकरी भी आपकी कुंडली के योग से लगती है. योग खराब रहते हैं तो कितना भी प्रयास कर लो नौकरी नहीं लगेगी. इसके उलट आपके योग में होगा तो सरकारी नौकरी भी पक्की है. ग्रहों की दशा से नौकरी के योग में परिवर्तन होता रहता है.
 
कौन से योग सरकारी नौकरी दिलाते हैं, सरकारी नौकरी पाने के लिए क्या उपाय करें, सरकारी नौकरी की तैयारी की सही उम्र, किसकी सेवा करने से मिलती है तरक्की, आपको करियर और नौकरी से जुड़े सवालों के जवाब दे रहे हैं एस्ट्रो साइंटिस्ट जीडी वशिष्ठ इंडिया न्यूज़ के खास कार्यक्रम गुरु मंत्र में.

Tags