Inkhabar

गुरु मंत्र : बेडरूम का वास्तु कैसे सुधारेगा रिश्ते ?

घर का वास्तु आपके रिश्ते को काफी प्रभावित करता है. परिवार में कई बार गलतफहमी बढ़ने की वजह से झगड़े भी बढ़ जाते हैं, झगड़े इतने ज्यादा बढ़ जाते हैं कि कलह का रूप ले लेते हैं.

Gurumantra, astro scientist, GD Vashist, vastu, Bedroom vastu, religious news, spiritual news, India News
inkhbar News
  • Last Updated: May 9, 2017 07:23:05 IST
नई दिल्ली : घर का वास्तु आपके रिश्ते को काफी प्रभावित करता है. परिवार में कई बार गलतफहमी बढ़ने की वजह से झगड़े भी बढ़ जाते हैं, झगड़े इतने ज्यादा बढ़ जाते हैं कि कलह का रूप ले लेते हैं.
 
घर का वास्तु सही होना बहुत जरूरी होता है. घरेलू झगड़ों से सेहत पर प्रभाव पड़ता है, घर की समृद्धि पर भी प्रभाव पड़ता है. बेडरूम घर का बेहत जरूरी हिस्सा होता है.
 
बेडरूम का वास्तु भी घर की सुख शांति को काफी प्रभावित करता है. अगर बेडरूम का वास्तु सही नहीं होगा तो आपके व्यवहार और सेहत पर काफी नकारात्मक प्रभाव पड़ता है.
 
घर का वास्तु किस तरह से आपके जीवन को करता है प्रभावित बताएंगे एस्ट्रो साइंटिस्ट जीडी वशिष्ठ इंडिया न्यूज़ के खास कार्यक्रम गुरु मंत्र में.

Tags